एक्टिवा पर काटा केक, छह राउंड फायरिंग भी! पुलिस ने 11 युवकों पर दर्ज किया मुकदमा

आगरा, 20 नवम्बर। थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने क्षेत्र में एक एक्टिवा पर बर्थडे केक काटे जाने और उस दौरान छह राउंड हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद करीब ग्यारह युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, युवकों के इस कृत्य से आसपास के लोगों की जान को खतरा हो सकता था और सार्वजनिक स्थान पर लोक-शांतिभंग की आशंका भी उत्पन्न हुई।
खबरों के अनुसार, ट्रांस यमुना क्षेत्र के सतीनगर सब्जी मंडी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में ग्यारह युवक देर रात एक एक्टिवा पर केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। दावा किया गया कि यह घटना विगत 15 नवंबर की रात 12:30 बजे की है। युवकों द्वारा हर्षित नामक युवक का जन्मदिन मनाया जा रहा था। एक युवक वीडियो भी बनाता नजर आ रहा है। 
वायरल हुए वीडियो में केक काटने के तुरंत बाद छह राउंड फायरिंग जैसी आवाजें सुनाई देती है। फायरिंग जैसी आवाजें आने के बाद हरजीत नाम का युवक अपनी कमर के पीछे कुछ रखते दिखाई देता है। फुटेज में दिख रहे युवकों के नाम शैलू, ऋषि उर्फ कटप्पा, प्रवीन, हर्षित, हरजीत, अन्नू मलिक, विकास और आकाश सहित और अन्य अज्ञात बताए गए हैं।
थाना प्रभारी रोहित कुमार ने मीडिया से कहा कि वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments