Agra News-2: खबरें आगरा की -2....

ऑटो चोर गिरोह के तीन सदस्य मुठभेड़ में दबोचे, दो को गोली लगी 
आगरा, 16 नवम्बर। थाना एत्माउद्दौला पुलिस ने शनिवार की देर रात मुठभेड़ में ऑटो चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। इस दौरान दो बदमाशों को पुलिस की गोली लगी, दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
देर रात इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे अपनी टीम के साथ महताब बाग तिराहा के आगे संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गौतम नगर की तरफ से एक संदिग्ध ऑटो आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तभी ऑटो सवार बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश सोहिल पुत्र नवी मोहम्मद और शशीकपूर उर्फ छुट्टा पुत्र सीताराम, दोनों निवासी एत्माउद्दौला के पैर में गोली लगी। तीसरे आरोपी आकाश पुत्र सुरेश, निवासी एत्माउद्दौला, को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे मिलकर रामबाग पुल पर खड़ी ऑटो को चोरी करते थे। चोरी के बाद ऑटो को काटने और उसके पार्ट्स बेचने का काम वे अपने साथी कबाड़ी गोविंद, निवासी प्रकाश नगर के साथ मिलकर करते थे। इंजन और अन्य महंगे पुर्जे अलग करके उन्हें बाज़ार में बेच दिया जाता था। पुलिस अब कबाड़ी गोविंद की तलाश में जुटी है।
______________________________________
एआई से बनाए किशोरी के फोटो घरों में फेंके
आगरा, 16 नवम्बर। थाना कमलानगर क्षेत्र की निवासी एक किशोरी के अश्लील फोटो लिफाफे में रखकर घरों में फेंके जाने का मामला सामने आया है। ये फोटो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) से बनाए बनाए गए थे। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को पकड़ा है।
खबरों के मुताबिक किशोरी की इंस्टाग्राम आईडी पर अंजान आईडी से मैसेज आया, इसमें रुपये मांगे गए। किशोरी ने आईडी को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद एआई की मदद से किशोरी के अश्लील फोटो तैयार कर लिए गए, इन अश्लील फोटो को 13 नवंबर को लिफाफे में रखकर कॉलोनी के घरों में फेंका गया। लिफाफे पर किशोरी का नाम भी लिखा हुआ था। इसकी जानकारी किशोरी को होने पर वह दहशत में आ गई। उसके परिजनों ने थाना कमला नगर में तहरीर दी, इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए, पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है उससे पूछताछ की जा रही है।
______________________________________
परिचितों ने बनाए महिला के अश्लील फोटो, ब्लैकमेलिंग
आगरा, 16 नवम्बर। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में एक महिला के नहाते समय के फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किए जाने का मामला सामने आया है। अदालत के निर्देश पर थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ 15.85 लाख रुपये की ठगी और ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज किया है।
महिला के पति द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में ललित और आयुष नामक दो परिचितों को नामजद किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि महिला का पति मिर्गी की बीमारी से पीड़ित है, उसकी मानसिक स्थिति का फायदा उठाते हुए आरोपी उसके घर आते-जाते रहे। इसी दौरान दोनों ने उसकी पत्नी के नहाते समय के अश्लील फोटो और वीडियो चोरी-छिपे रिकॉर्ड कर लिए। दोनों ने पीड़ित से दस लाख रुपये की मांग की। जगदीशपुरा थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
______________________________________
टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल 
आगरा, 16 नवम्बर। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के बरहन तिराहे पर रविवार को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक पर सवार दो युवक गंभीर घायल हो गये। उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
खबरों के अनुसार, बरहन की ओर से फिरोजाबाद की ओर जाने के लिए हाईवे पर चढ़ी एक बाइक को पीछे से आ रहे टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी। हाईवे पर जाम की वजह से सभी वाहन बेहद धीमी गति से चल रहे थे। टक्कर की वजह से बाइक टैंकर के नीचे जा घुसी। टैंकर को रुकवाकर बाइक सवार दोनों युवकों को तुरंत निकाला गया और एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। 
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments