तीन दिवसीय ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल शुरू, गायक शंकर साहनी, फ्रांस की अभिनेत्री मरीन बोर्गो और फ़िल्म क्राफ्ट फेडरेशन के दिलीप डलवी रहे आकर्षण

आगरा, 13 नवम्बर। ग्लैमर लाइव फिल्म्स एवं आई. टी. एच. एम. संस्थान , डॉ.बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय के संयुक्त बैनर तले 'जीटिफ-2025' फ़िल्म फ़ेस्टिवल गुरुवार को शुरू हो गया। फेस्टिवल के तहत शहर के लोगों को करीब 15 देशों की फिल्में को निःशुल्क देखने का मौका मिलेगा। फिल्मों का प्रदर्शन विवि के खंदारी परिसर के जे. पी. सभागार में किया जा रहा है।
उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विश्व प्रसिद्ध गायक शंकर साहनी ने कहा कि फिल्में अब मनोरंजन का साधन होने के साथ प्रोफेशन भी हैं, जिससे आप पैसा और नाम दोनों कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि युग बदल रहा है, इंडस्ट्री बहुत बडी हो गई है।
अध्यक्षता करते हुए डॉ भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो आशु रानी ने कहा हमने यूनिवर्सिटी में छह दिन का फिल्ममेकिंग का वर्कशॉप लगाया, जिससे स्टूडेंट्स ने एक फिल्म बनाई। यह फिल्म यहां फेस्टिवल में दिखाई जाएगी।  कुछ फिल्म इंडस्ट्री के रोजगार परक कोर्स यूनिवर्सिटी ओपन करने का प्लान बना रही है जिस से आगरा के और आस पास के जिलो के स्टूडेंट्स लाभ उठा सकेंगे। यूनिवर्सिटी में फ़िल्म के नए कोर्स शुरू किए जाएँगे।
फेस्टिवल के निदेशक और ग्लैमर लाइव फिल्म्स के निर्देशक सूरज तिवारी के मुताबिक 15 देशों की फिल्मों का पंजीकरण हो चुका है। सामाजिक सरोकारों पर आधारित संदेश देने वाली फिल्मों को प्रमुखता दी जा रही है। फीचर फिल्मों के अलावा शार्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन और म्यूजिक वीडियो भी दिखाए जाएंगे। ज्यूरी से तय होने के बाद फेस्टिवल में तीन दिन सभी चयनित प्रोजेक्टों की स्क्रीनिंग की जाएगी। यहां मौजूद ज्यूरी सदस्य फिल्मों को अंक प्रदान करेंगे। इसी आधार पर निर्माता और निर्देशकों को पुरस्कार दिए जाएंगे।
मास्टर्स टाक शो और फ़िल्मी कार्यशालाएं आकर्षण रहेंगी। 
समारोह में इटली की फ़िल्म, पुर्तगाल की फ़िल्म, फ्रांस की फ़िल्म, यू.एस.ए. की फ़िल्म, अफ्रीका की फ़िल्म, बांग्लादेश, जर्मनी, इजिप्ट, डेनमार्क, इटली, रशिया, यूनाइटेड किंगडम,नेपाल की फ़िल्म आदि कई देशों की फ़िल्म आईं और चयनित कर के दिखाई जाएँगी।
कार्यक्रम को डॉ डी वी शर्मा, अमित सिंह, दिलीप दलवी, श्रुति सिन्हा , कविता रायज़ादा, डॉ मधु भारद्वाज, डॉ मंजू दीक्षित, राहत जहाँ ख़ानम, रोशनी गिदवानी ने भी संबोधित किया।
ये रहे मुख्य आकर्षण
गुरुवार का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध गायक शंकर साहनी और फ्रांस की एक्ट्रेस मरीन बोर्गो थी, मुंबई से आए फ़िल्म क्राफ्ट फेडरेशन के दिलीप डलवी थे | 
फेस्टिवल में दादा साहेब फाल्के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और दादा साहब की पत्नी सरस्वती (जो भारतीय फिल्म जगत की पहली तकनीशियन थीं) को समर्पित एक अवॉर्ड पिछले वर्ष भी दिया गया था, और इस वर्ष भी दिया जाएगा। यह पुरस्कार सिनेमा में योगदान करने वाली महिला तकनीशियन या महिला कलाकार को दिया जाता है।
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments