एफएसडीए ने छापा मारकर दो हजार लीटर दूध, 81 किलो पनीर, 60 लीटर पामोलिन पकड़ा, प्रतिष्ठान का संचालन बंद कराया
आगरा, 21 नवम्बर। जिला खाद्य एवं औषधि सुरक्षा प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को बाह के मानिकपुरा में स्थित राधिका इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान पर छापा मारकर लगभग 2000 लीटर मिश्रित दूध, 81 किग्रा. पनीर एवं लगभग 60 ली. रिफ़ाइन्ड पामोलिन ऑयल (अपमिश्रक) पकड़ा। जांच टीम ने लाइसेंस के निलंबन की संस्तुति करते हुए तत्काल खाद्य प्रतिष्ठान का संचालन बंद करा दिया।
प्रतिष्ठान पर राधेश्याम पुत्र रामबाबू, निवासी रजई खुर्द , नगर, धौलपुर, राजस्थान मिले। मौके पर भंडारित पनीर अस्वस्थकर एवं अस्वच्छकर परिस्थियों में रखा पाया गया, जिस पर मख्खियाँ एवं मच्छर भिनभिना रहे थे, जिस कारण प्रतिष्ठान में भंडारित पनीर के 02 नमूने नियमानुसार संग्रहीत कर, शेष 81 किग्रा. पनीर मूल्य लगभग रू. 17,820/- नष्ट करा दिया गया। रिफ़ाइन्ड पामोलिन ऑयल (अपमिश्रक) का एक नमूना नियमानुसार संग्रहीत कर शेष 58 ली. रिफ़ाइन्ड पामोलिन ऑयल (अपमिश्रक) को सीज कर खाद्य कारोबारकर्ता की सुरक्षित अभिरक्षा में दे दिया गया एवं मिश्रित दूध के 02 नमूने नियमानुसार संग्रहीत कर जाँच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किये गये।
इसी परिसर में संचालित अन्य फर्म राज-संस का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान मौके पर विष्णु पचौरी पुत्र राजकुमार पचौरी, निवासी मानिकपुरा बाह मिले। निरीक्षण के दौरान मौके पर घी में मिलावट का संदेह होने पर घी का एक नमूना नियमानुसार संग्रहीत किया गया।
जांच टीम में सहायक आयुक्त खाद्य महेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण राकेश कुमार यादव, कृष्ण चन्द्र पटेल, राकेश कुमार एवं गजेन्द्र सिंह शामिल थे। सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान थाना-बसई अरेला, आगरा का पुलिस बल उपस्थित रहा।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments