कांग्रेस नेता और उनके भाई को गोली मारने वाला पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा, पैर में गोली लगी

आगरा, 11 नवम्बर। सगाई समारोह से लौटते समय कांग्रेस नेता और उनके भाई पर जानलेवा हमला करने के एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। थाना बासौनी पुलिस और सर्विलांस सेल (पूर्वी जोन) की संयुक्त टीम के साथ सोमवार की रात हुई मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में पुलिस की गोली लगी। कहा जा रहा है कि उसके साथी इस दौरान भाग जाने में सफल रहे।
सहायक पुलिस आयुक्त, पिनाहट ने मीडिया को बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मिताइली रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध युवक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने पुलिस टीम पर अवैध पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। घायल आरोपी की पहचान रामलखन उर्फ गोलू पुत्र कृष्ण मुरारी, निवासी ग्राम उमरैठा थाना बासौनी के रूप में हुई।
पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्टल 32 बोर, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, 180 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त हीरो पैशन एक्सप्रो बाइक (बिना नंबर प्लेट) बरामद की है। आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना बासोनी के गांव उमरैठा में विगत 28 अक्टूबर को कांग्रेस नेता उमाशंकर उपाध्याय और उनके भाई शिवशंकर पर सगाई समारोह से वापस जाते समय कार में बैठने के दौरान जानलेवा हमला करते हुए गोली मारी थी। जिसमें कांग्रेसी नेता उमाशंकर उपाध्याय गोली लगने से घायल हो गये थे। पुलिस ने मामले सतानंद उर्फ बबलू और राम-लखन उर्फ गोलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments