Agra news: खबरें आगरा की...
प्रील्यूड में हुई अंतर्सदन एथलेटिक मीट
आगरा, 10 नवम्बर। दयालबाग स्थित प्रील्यूड पब्लिक स्कूल में विगत दिवस सम्पन्न हुई अंतर्सदन एथलेटिक मीट में बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान विद्यालय के चारों सदन- पिगैसिस, ओरायन, एंड्रोमेडा, फीनिक्स के छात्रों ने विभिन्न श्रेणियो में दौड़, रिले दौड़, रस्साकसी में भाग लिया। प्री प्राइमरी के छात्रों के लिए फन रेस का आयोजन किया गया।
क्रीडा शिक्षक नरेंद्र कुशवाह ने मुख्य अतिथि डॉ. त्रिलोक सिंह राणा, विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता तथा प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव का स्वागत किया।
________________________________________
मॉरीशस के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत
आगरा, 10 नवम्बर। वृद्धजन सम्मान समिति द्वारा सोमवार को मॉरीशस से आए वरिष्ठ नागरिक परिषद के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया गया।
यह प्रतिनिधिमंडल आगरा चिकित्सा सुविधाओं का अध्ययन, तथा पर्यटन विस्तार की संभावनाओं को तलाशने भारत आया है। प्रतिनिधिमंडल में हैरिडियो हर्ड्याल, देवन गौंडन, बीना सीबलक, बीजौंती माला गुया, ज्ञानेश्वर हरी, मूनी दामू और विष्णु सुम्भ शामिल थे।
आगरा क्लब में हुए इस कार्यक्रम में समिति की ओर से डॉ. गिरीश गुप्ता, कर्नल मनोहर नायडू, कर्नल राजेश मलिवाल, राजेन्द्र गुप्ता, शशि गुप्ता, विनोद मित्तल, विश्वनाथ ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। सभी अतिथियों ने शहर में मिले प्रेम, सम्मानपूर्ण स्वागत एवं आतिथ्य के लिए अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर एक वीडियो कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की गई, जिसमें 20 नवंबर को मॉरीशस रवाना होने वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल की यात्रा व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों ने भाग लिया।
________________________________________
गौ माता को छप्पन भोग अर्पित
आगरा, 10 नवम्बर। अगले माह दिसंबर में गोवर्धन धाम में प्रस्तावित छप्पन भोग मनोरथ महोत्सव से पूर्व सोमवार को गिरिराजजी सेवक मंडल परिवार द्वारा बल्केश्वर स्थित गौशाला प्रांगण में प्रथम सेवा का आयोजन किया गया। गौ माता को छप्पन भोग अर्पित किए गए। गौ माता की आरती और पूजन किया।
इस दौरान अजय गोयल, मनोज कुमार गर्ग, श्याम सुंदर महेश्वरी, पवन कुमार अग्रवाल, मनीष गोयल और नीरज अग्रवाल, नितिन अग्रवाल,अर्चित पांडया, प्रदीप अग्रवाल, योगेश बंसल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
________________________________________
विश्व रिकार्डधारी ने विशेष अनुमति लेकर ताजमहल में बजाया स्टील पैन
आगरा, 10 नवम्बर। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जोशुआ रेग्रेलो ने सोमवार को करीब एक घंटे तक ताजमहल के सेंट्रल टैंक पर अपने विशेष वाद्य ‘स्टील पैन’ को बजाया। जोशुआ रेग्रेलो त्रिनिडाड एंड टोबैगो के मशहूर संगीतकार हैं। उनके नाम दो विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं। पहला लगातार 30 घंटे तक स्टील पैन बजाने का रिकॉर्ड, जो उन्होंने दिसंबर 2023 में बनाया था। दूसरा, क्रोम म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने का रिकॉर्ड।
वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि जोशुआ ने मुख्यालय से विशेष अनुमति लेकर वीडियो शूट किया। इस दौरान ताजमहल के सामने उनकी परफॉर्मेंस ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी परफॉर्मेंस के दौरान पुलिस, एएसआई के अधिकारी और वीडियोग्राफर की टीम मौजूद रही।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments