रेस्टोरेंट में चल रहा था अवैध बार, आबकारी टीम और पुलिस का छापा, संचालक हिरासत में, अवैध शराब व बीयर की बोतलें बरामद

आगरा, 16 नवम्बर। आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस के साथ छापा मारकर फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल के बेसमेंट में संचालित रेस्टोरेंट में अवैध बार पकड़ा। आरोप है कि यहां पर ओकेजनल बार लाइसेंस के नाम पर हर दिन शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने यहां से अवैध शराब व बीयर की बोतलें बरामद की और संचालक को हिरासत में ले लिया।
खबरों के अनुसार, विगत शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल पैराडाइस इन के बेसमेन्ट में संचालित रेस्टोरेन्ट सन बार बी क्यू में अवैध तरीके से बिना लाइसेंस के बार का संचालन किया जा रहा है। यहां विदेशी मदिरा और बीयर की बिक्री की जा रही है। आबकारी निरीक्षक पुलिस के साथ होटल के बेसमेन्ट में स्थित रेस्टोरेन्ट में पहुंचे तो पाया कि एंट्री गेट के सामने बने काउन्टर पर शराब की बोतलें और कांच के गिलास रखे थे। टीम ने जब मैनेजर गौतम से काउन्टर पर रखी शराब के बारे में पूछा और जरूरी कागजात मांगे तो वह सन्तोषजनक उत्तर नहीं दे सका। इस बीच वहां पहुंचे रेस्टोरेन्ट संचालक अनिल को लेकर टीम ने रेस्टोरेन्ट की गहन तलाशी ली। टीम को यहां पर हरियाणा राज्य में विक्रय के लिए अनुमन्य शराब मिली। इसके अलावा भी कई शराब की बोतलें और बियर मिलीं। पता चला कि ओकेजनल बार लाइसेंस के नाम पर हर रोज बार चल रहा था। टीम को काउन्टर पर मदिरा बिक्री की कुछ कम्प्यूटर की रसीद बरामद हुई। रेस्टोरेन्ट संचालक लाइसेंस नहीं दिखा सके। टीम ने अनिल को हिरासत में ले लिया। दौरान गौतम ग्राहकों की भीड़ में बचकर फरार हो गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तलाशी में एक बोतल 750 ML 100 पाइपर ब्रान्ड एक बोतल रेड लेबिल 750 ML एक बोतल टकीला ब्रान्ड 750 ML एक बोतल ब्लैक डाग ब्रान्ड 750 ML, एक बोतल ब्लैक लेबिल ब्रान्ड 750 ML, सभी बोतलों की सील टूटी हुई थी और ये सभी हरियाणा राज्य में विक्रय के लिये अनुमन्य है। एक बोतल मैजिक मूवमेन्ट 750 ML, एक बोतल बैलेन्टाइन ब्रान्ड 750 ML, एक बोतल ब्लैक डाग ब्रान्ड 750 ML, दो बोतल सिमरन आफ ब्रान्ड 750 ML, एक बोतल बैकार्डी ब्रान्ड 750 ML, एक बोतल बाम्बे सफारी ब्रान्ड 750 ML, आधी बोतल सुला वाइन ब्रान्ड रेड वाइन 750 ML, एक बोतल मे आधी से कम सुला व्हाइट वाइन ब्रान्ड 750 ML बरामद हुई।
किंगफिशर बीयर 650 ML नौ बोतल, किंगफिशर ब्रान्ड बीयर 330 ML 06 बोतल बीयर की सभी बोतल सील्ड है, जिसकी तीव्रता 5% v/v है। इसके अतिरिक्त काउन्टर से मदिरा मापने हेतु स्टील का नपना-01 अदद, बीयर किंग फिशर ब्रान्ड की दो खाली बोतल बरामद हुई।
कार्रवाई करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक सेक्टर-7 बृजेन्द्र पटेल, सिपाही सुभाष कुमार, अजब सिंह, अब्दुल आसिफ, थाना ताजगंज के उप निरीक्षक अमर राणा और उपनिरीक्षक गौरव यादव शामिल थे।
_________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments