रात तीन बजे नशे में स्कॉर्पियो चला रही लड़की ने मारी खड़ी कार को टक्कर!
आगरा, 12 नवम्बर। शहर के युवाओं की संस्कृति में आ रहे बदलाव का नतीजा है कि रात्रि के तीन बजे स्कॉर्पियो चला रही अकेली लड़की ने एक खड़ी कार को टक्कर दे मारी। आरोप है कि लड़की नशे में थी। स्कॉर्पियो की टक्कर से कार डिवाइडर पार कर गड्ढे में जा गिरी। कार में बैठे युवक को चोटें भी आईं।
खबरों के अनुसार, सिकंदरा के दहतोरा के रहने वाले पवन चौधरी विगत 10 नवंबर को गुरुग्राम से आगरा लौट रहे थे, उनके साथ गाड़ी में भाई प्रवीण कुमार और दोस्त सुशील कुमार थे। उन्हें दोस्त सुशील को दयालबाग छोड़ना था।
रात करीब तीन बजे आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे पवन चौधरी ने अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर दी, पवन और प्रवीण नीचे उतर आए और कार में सुशील बैठा हुआ था। इसी दौरान सिकंदरा की ओर से एक स्कॉर्पियो आई और खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी, गाड़ी डिवाइडर को पार कर गड्ढे में जा गिरी, इससे सुशील घायल हो गया।
स्कॉर्पियो एक युवती चला रही थी। पवन चौधरी ने थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments