खबरें खेल जगत की....

सेंट पीटर्स कॉलेज में मना वार्षिक क्रीड़ा दिवस एवं सांस्कृतिक उत्सव
आगरा, 21 नवम्बर। सेन्ट पीटर्स कॉलेज में शुक्रवार को हुए 179वें वार्षिक क्रीड़ा दिवस एवं सांस्कृतिक उत्सव में सेन्ट लारेन्स हाउस सर्वश्रेष्ठ अंक लाकर प्रथम स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि बिग्रेडियर हेमन्त सिंह (कमाडेंट आर्मी डिफेंस सेन्टर), कॉलेज प्रेसीडेंट आर्चविशप डॉ राफी मंजलि, डॉ. अल्वर्ट डिसूजा (निवर्तमान आर्चविशप) ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। 
कार्यक्रम का प्रारम्भ सामूहिक प्रार्थना नृत्य की प्रस्तुति के साथ हुआ।  
क्रॉस कन्ट्री रेस के विजेता प्रबल कुमार गुप्ता, अबिरल डागडिया, आकर्ष गुप्ता ने मशाल लेकर 'खेल ज्योति' को प्रज्ज्वलित किया। मुख्य अतिथि व कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. आल्विन पिन्टो द्वारा चारों सदनों के झण्डे हाउस कैप्टन्स छात्रों को प्रदान किए गए। मार्चपास्ट के साथ-साथ चारों हाउस के छात्रों की आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, पुलिस की ड्रेस में परेड की आकर्षक प्रस्तुति रही। चारों हाउस के छात्रों द्वारा क्रमशः गुजराती. पंजाबी, कश्मीरी व राजस्थानी परिधानों से सुसज्जित हो नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा I, IInd, IIIrd द्वारा चाइनीज फैन ड्रिल' प्रस्तुत की गयी। 
110 मी० हर्डल्स, 200 मी. रेस, 400 मी. रेस डिवीजन, 'हंग्री ईगल' रेस, 100 मी. दौड डिवीजन A, B, C और चारों सदनों के छात्रों के मध्य 4 X 100 मी. 'रिले दौड' चारों हाउस के बीच आयोजित की गयी। साईकिल रेस रस्साकसी और ओल्ड बॉयज रेस भी हुई। ड्रिल 'ऑपरेशन सिन्दूर' की आकर्षक प्रस्तुति रही। 
इस अवसर पर मैनेजर फादर इग्नेशियस मिरांडा, उपप्रधानाचार्य फादर लुईस खेस, सिस्टर एन्सी चिरायथ, कॉलेज स्पोर्ट्स कैप्टन शुभांस प्रताप सिंह, अभिभावक प्रतिनिधि अभिषेक अग्रवाल समन्वयक शोभा राना, नितिका तिवारी, कौशलेन्द्र चौहान और लीना लेजर भी उपस्थित रहीं।
________________________________________
कबड्डी सीनियर स्टेट चैंपियनशिप में आगरा को तीसरा स्थान 
आगरा, 21 नवम्बर। सीतापुर में 19 से 21 नवम्बर तक आयोजित कबड्डी सीनियर स्टेट चैंपियनशिप में आगरा की सीनियर कबड्डी टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 
आगरा के पूल में अमेठी हॉस्टल और गोरखपुर की टीमें शामिल थीं। दोनों ही टीमों को हराकर आगरा ने पूल विनर के रूप में क्वालीफाई किया। प्री-क्वार्टर फाइनल में आगरा ने लखनऊ को एकतरफा मुकाबले में 28–15 से पराजित किया, वहीं क्वार्टर फाइनल में टीम ने मुरादाबाद को 30–12 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में आगरा का सामना वाराणसी से हुआ, जहाँ कड़े मुकाबले में टीम को 25–28 से करीबी हार मिली। मजबूत प्रदर्शन के बल पर टीम ने टूर्नामेंट में तीसरा स्थान सुरक्षित किया।
टीम में अश्वनी चौधरी, विनोद चौधरी, मोहित, अभिषेक, नितिन, रजत, कृष्णा, भानु, हरेंद्र, रवि, दिवाकर और आकाश शामिल रहे। जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद बंसल और सचिव शकील खान ने टीम को बधाई दी।
________________________________________
टीम बी और टीम डी फाइनल में 
आगरा, 21 नवंबर। जिला अंडर 16 बॉयज क्रिकेट लीग में टीम बी और टीम डी ने फाइनल में जगह बना ली।
शुक्रवार को मान्या क्रिकेट अकादमी पर खेले गए पहले सेमीफाइनल टीम बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 152 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। आदित्य रावत ने 73, हर्ष राजपूत में 43 का योगदान दिया। टीम ई की ओर से पृथ्वीराज ने 5 और अजय ने तीन विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ई 130 रनों पर ही सिमट गई। युवराज में 56,  नैतिक में 23, अजय ने 21 रनों का योगदान दिया। टीम बी की ओर से आदित्य तीन लतीफ ने तीन और विवेक ने एक भी प्राप्त किया। आदित्य रावत को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
अवंती बाई लोधी ग्राउंड पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में टीम डी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.1 ओवर में सभी विकेट होकर 200 रनों का स्कोर खड़ा किया। सिद्ध शर्मा ने 64 और करण यादव ने 24 रनों का योगदान दिया। टीम सी की ओर से सूर्यवंश ने 2 जयराज मयंक राज और जितेंद्र ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
जवाब में टीम सी 120 रनों पर ही से सिमट गई। मयंक ने 33 और जयराज ने 23 रनों का योगदान दिया। टीम डी की ओर से विपिन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7,  करण और मानवेंद्र ने एक-एक क्रिकेट प्राप्त किया।विपिन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
________________________________________
आरबीएस ने जीती अंतर-महाविद्यालयी बास्केटबॉल 
आगरा, 21 नवम्बर। आरबीएस कॉलेज की टीम ने डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की अंतर-महाविद्यालयी बास्केटबॉल पुरुष प्रतियोगिता जीत ली। ए के कॉलेज शिकोहाबाद में गुरुवार को हुई इस प्रतियोगिता में आगरा कॉलेज आगरा आई ई टी कैंपस आगरा, छलेसर कैंपस आगरा, बीएसए कॉलेज मथुरा, आरबीएस कॉलेज आगरा ए के कॉलेज शिकोहाबाद, सेंट जॉन्स कॉलेज आगरा ने भाग लिया।
फाइनल मैच में आरबीएस कॉलेज की टीम ने छलेसर कैंपस टीम को हराया। महाविद्यालय की जीत पर प्राचार्य प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव ने टीम को शुभकामनाएं दी।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments