पत्नी के पति पर सनसनीखेज आरोप, तंत्र-मंत्र के सहारे महिलाओं से बनाता है शारीरिक संबंध और करता है ब्लैकमेल
आगरा, 27 नवम्बर। थाना सदर दर्ज कराए गए मुकदमे में एक पत्नी ने अपने पति कर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि उसका पति तंत्र-मंत्र के सहारे महिलाओं को वश में करके उनसे शारीरिक संबंध बनाता है और फिर उन्हें ब्लैकमेल करता है। थाना पुलिस ने पति के खिलाफ मारपीट, धमकी, महिलाओं को बहला-फुसलाकर गलत संबंध बनाने और ब्लैकमेलिंग के आरोपों में केस दर्ज कर लिया है।
मुकदमे की तहरीर में महिला ने कहा कि उसका पति लंबे समय से काला जादू करता है। इसी बहाने वह महिलाओं को प्रभावित कर लेता है। उसके निशाने पर वे महिलाएं रहती हैं, जो मानसिक तनाव में हों या किसी परेशानी से गुजर रही हों। पत्नी का दावा है कि पति “तंत्र साधना” का दिखावा करता था। कई महिलाओं से संबंध बनाता और बाद में धमकाकर पैसा वसूलता है। महिलाओं को आपत्तिजनक वीडियो व तस्वीरों से ब्लैकमेलिंग भी करता था।
कुछ समय पहले पति ने उसकी सगी बहन यानी साली को भी तंत्र-मंत्र की आड़ में फंसाने की कोशिश की। जब साली ने इसका विरोध किया तो पति ने उसे भी धमकाया। इसके बाद पति ने एक दिन उसने बच्चों के सामने ही पत्नी को बेरहमी से पीटा और घर से निकाल दिया।
पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी कि उसका पति कई बार अपने जाल में फंसी महिलाओं के साथ लंबे समय तक रहता था। वह घर से गायब हो जाता और अपने तांत्रिक अभ्यास का हवाला देकर परिवार पर चुप रहने का दबाव बनाता था।
थाना सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी की गतिविधियों, उससे जुड़े अन्य लोगों और कथित तंत्र-मंत्र के नेटवर्क की भी जांच शुरू कर दी है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments