ज्वैलर्स के बेटे की मौत के 36 दिन बाद खुलासा! हनी ट्रैप में फंस गया था वह, युवती और साथी कर रहे थे ब्लैकमेल
आगरा, 25 नवम्बर। ज्वैलर्स के बेटे की आत्महत्या के 36 दिन बाद खुलासा हुआ कि वह हनी ट्रैप में फंस गया था। एक युवती ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर अश्लील फोटो खींच लिए थे और उससे रकम वसूली शुरू कर दी, रुपये न देने पर दुष्कर्म के आरोप में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी गई। इसी से परेशान होकर ज्वैलर्स के बेटे ने जान दे दी।
पूरे मामले की जानकारी ज्वैलर्स द्वारा मृत बेटे का मोबाइल फोन चेक करने पर सने आई। इसके बाद उसने थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया।
खबरों के मुताबिक, थाना सिकंदरा क्षेत्र के अटूस निवासी ज्वैलर्स मुकेश ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा राजा उर्फ प्रिंस उनके साथ रायभा स्थित ज्वैलर्स की दुकान चलाता था। पिछली 19 अक्तूबर को राजा ने जहरीला पदार्थ पी लिया था। इलाज के लिए दिल्ली ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
मुकेश वर्मा ने सोमवार 24 नवंबर को जब बेटे का मोबाइल फोन चेक किया तो उसमें विगत 19 अक्तूबर को कीर्ति द्वारा 53 कॉल और उसके साथ ब्लैकमेलिंग में शामिल साथी तरुण के 46 कॉल देखे।
पड़ताल करने पर तरुण के एक युवती के साथ उनके घर आने की पुष्टि भी हुई। मुकेश वर्मा ने बताया कि कीर्ति ने उनके पुत्र को प्रेमजाल में फंसा कर अश्लील फोटो खींच लिए थे। वह राजा को दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी देती थी।
कीर्ति ने तरुण के साथ मिलकर राजा से काफी रुपये ऐंठ लिए थे। मुकेश के अनुसार, बेटे राजा ने एक बार कीर्ति और तरुण को रुपये न देने पर मारपीट करने की जानकारी दी थी। उस समय उन्होंने बेटे का भविष्य और युवती द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने के डर से विरोध नहीं किया था।
मुकेश द्वारा दिए गए साक्ष्य के आधार पर सिकंदरा थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर ली और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments