Agra News: खबरें आगरा की....
डॉ सुनील विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया
आगरा, 24 नवम्बर। संस्कार भारती द्वारा माधव भवन, जयपुर हाउस, डा सुनील विश्वकर्मा का सम्मान किया गया। डा सुनील विश्वकर्मा राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ के अध्यक्ष, संस्कार भारती के अखिल भारतीय चित्रकला प्रमुख हैं। अयोध्या में विराजित श्री रामलला की मूर्ति का बेसिक डिजाइन डा सुनील विश्वकर्मा द्वारा ही बनाया गया था और उसी के आधार पर श्री रामलला की मूर्ति का निर्माण हुआ था। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डा सुनील विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया था।
इस अवसर पर संस्कार भारती के अखिल भारतीय अधिकारी और प्रचारक बांकेलाल गौड़ ने कहा कि कलासाधक स्वयं को चन्दन की भांति घिसकर समूचे वातावरण को आनंदमई करता है। प्रांतीय महामंत्री नन्द नन्दन गर्ग ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सन 2000 में शास्त्रीपुरम आगरा में आयोजित राष्ट्र रक्षा महाशिविर के अवसर पर प्रदर्शित प्रदर्शनी के लिए डा सुनील विश्वकर्मा ने अपने साथियों के साथ 10,000 से भी अधिक चित्रों का सृजन किया था।
इस अवसर पर डा सुनील विश्वकर्मा ने कहा कि कला की साधना से साधक को शक्ति प्राप्त होती है, विनम्रता से शक्ति बढ़ती है, अहंकार से घटने लगती है।
इस अवसर पर सुभाष चंद्र अग्रवाल, ओम स्वरूप गर्ग, प्रेमचंद अग्रवाल, राजीव द्विवेदी, राजीव सिंघल, इंजी. सुरेश चंद्र अग्रवाल, छीतरमल गर्ग, प्रदीप सिंघल, श्याम तिवारी, संदीप गोयल, इंजी. नीरज अग्रवाल, दीपक कपूर, डा आभा सिंह, डॉ एकता श्रीवास्तव, नीता गर्ग समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
________________________________________
यमुना एक्सप्रेस वे पर 80 किमी प्रति घंटा से अधिक चले तो चालान, 15 दिसंबर से लागू
आगरा, 24 नवम्बर। यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहनों की स्पीड तय कर दी गई है। अभी तक 120 किमी की रफ्तार तय थी लेकिन अब सर्दियों को ध्यान में रखते हुए वाहनों की स्पीड 60 से 80 किमी प्रति घंटा तय करने का निर्णय लिया गया है। आगामी 15 दिसंबर से निर्धारित स्पीड में ही वाहन दौड़ सकेंगे, अगर स्पीड बढ़ी तो चालान कट जाएगा।
सीसीटीवी वीडियो डिटेक्शन और स्पीड कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. अगर वाहनों की स्पीड मानकों से अधिक निकली तो चालान कट जाएगा। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की मंशा से यह निर्णय लिया गया है।
________________________________________
दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव में सम्मिलित हुए
आगरा, 24 नवम्बर। लखनऊ में विगत दिवस हुई दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव संगोष्ठी में आगरा से भी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। श्री कृष्ण कृपा जिओ गीता परिवार द्वारा आयोजित दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव 23 नवम्बर को राष्ट्र के प्रमुख संतों, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में संपन्न हुआ।
आगरा से सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति के आशुतोष गौतम और विमल मिश्रा भी संगोष्ठी में सम्मिलित हुए।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments