बेलनगंज की रेडीमेड गारमेंट की दुकान में आग, लाखों की क्षति!

आगरा, 23 नवम्बर। थाना छत्ता के अंतर्गत बेलनगंज के भीड़ भरे बाजार में स्थित एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान में रविवार की भीषण रात आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दमकलों ने मौके पर पहुंच कर आग ओर काबू पाया। आग में लाखों रुपये की क्षति होने की आशंका है।
बताया गया है कि बेलनगंज स्थित रेडीमेड गारमेंट की दुकान डीके कलेक्शन रात्रि करीब साढ़े नौ बजे आग लगी। हालांकि तब तक दुकान बंद हो चुकी थी। लेकिन बंद दुकान से आग की लपटें उठती देख क्षेत्रीय निवासियों में हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। 
फायर स्टेशन संजय प्लेस के अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर ने बताया कि प्रारंभिक सूचना में बताया गया कि चार-पांच दुकानों आग लगी है। इस पर संजय प्लेस से दो दमकलों को तुरंत मौके पर रवाना कर दिया गया और ईदगाह स्थित मुख्य फायर स्टेशन से भी एक दमकल को बुला लिया गया। लेकिन मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एक ही दुकान में आग लगी है।
 सोनकर ने बताया कि दुकान बंद होने के कारण शटर को काट कर खोला गया और उसके बाद अग्निशमन कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। 
प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। दुकान मालिक दीपक कुमार मट्टा के अनुसार अग्निकांड में लाखों रुपये के कपड़े जलकर राख हो गए।
____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments