ढाबे के पीछे कमरे में युवती संग मिला लेखपाल पुलिस को हड़काने लगा और फिर....

आगरा, 02 अक्टूबर। मथुरा के रहने वाले लेखपाल को थाना सिकंदरा पुलिस ने रुनकता स्थित एक ढाबे के पीछे कमरे में युवती के साथ पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों को थाने लाकर पूछताछ की गई। लेखपाल ने पुलिस को अपने प्रभाव में लेने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर दी और युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 
खबरों के मुताबिक, घटना दो दिन पुरानी है। पड़ोसी जनपद मथुरा का एक लेखपाल एक युवती को लेकर रुनकता स्थित ढाबे के पीछे बने कमरे में लेकर पहुंचा था। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। आरोप है कि हाईवे स्थित इस ढाबे के पीछे बने कमरों में अवैध तरीके से लोगों को घंटे के हिसाब से रोका जाता है। इसके लिए आईडी तक नहीं ली जाती है। संचालक किराया लेता है। 
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो लेखपाल पहले सकपका गया। बाद में हड़का कर कहने लगा कि वह लेखपाल है। परिचित युवती की तबीयत खराब है। इस कारण कुछ देर आराम के लिए कमरा लिया था। बाद में युवती से भी पूछताछ की। घरवालों के बारे में पूछने पर वह हाथ जोड़ने लगी। दोनों को थाने लाया गया। पूछताछ में पता चला कि दोनों मथुरा के रहने वाले हैं। युवती के परिजनों का जमीन का मामला लेखपाल के पास पहुंचा था। उसने काम करवा दिया था। तब युवती से दोस्ती हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि युवती ने शिकायत नहीं की है। इस पर लेखपाल के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments