सर्व कुल समाज समिति ने किया बुजुर्गों का सम्मान

आगरा, 02 अक्टूबर। सर्व कुल समाज समिति द्वारा 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ जन व्यक्तियों के सम्मान में समारोह का आयोजन गुरुवार को रमन वाटिका कमला नगर पर किया गया। 
मुख्य अतिथि वीना शर्मा द्वारा सरस्वती मां के सामने दीप प्रज्वलित किया। सरस्वती गायन के साथ शुभी पाराशर द्वारा मनोहर नृत्य प्रस्तुत किया गया। वरिष्ठ प्रबुद्ध जनों का स्वागत अध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा, विशिष्ट उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, सचिव शिवकांत मिश्रा, उपाध्यक्ष राजेंद्र पाराशर, संगठन मंत्री आशुतोष शर्मा, जे पी लवानिया, रामविलास पाठक, मुरारी मोहन शर्मा, बृजेश गौतम राकेश पांडे मनोज पांडे, पार्षद सुनील शर्मा, दुर्गेश मुद्गल द्वारा सरस्वती वंदना, ज्योति मुद्गल हर्षित शर्मा द्वारा नृत्य किया गया, मूलचंद शर्मा द्वारा पूरी रूप दिखा तैयार की गई, प्रीति मिश्रा, रेखा गॉड भी उपस्थित रही 
लक्ष्मी लवानिया ,अनिल पाठक, मूलचंद शर्मा, शिवदत्त शर्मा, डॉ प्रमोद रावत , हरीश शर्मा ,विष्णु उपाध्याय, वेद प्रकाश पाठक द्वारा वरिष्ठ प्रबुद्ध जनों में सम्मिलित डॉ एस सी अग्निहोत्री नित्य किशोर पचौरी महेश चंद कटारा बीके शर्मा राजकुमार मुद्गल , आरडी शर्मा ,हरिकृष्ण मिश्रा ,डॉ वीरेंद्र शर्मा, रोशन लाल शर्मा ,कैप्टन अशोक वर्धन नगायच, मोहन किशन शर्मा सुतैल आदि लोगों का स्मृति चिन्ह भेंट कर और शॉल उड़ा कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में ममता पचौरी भी उपस्थित रही।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments