सांसद नवीन जैन की रक्षा मंत्री से मुलाकात, श्रीराम मंदिर मॉडल हटाये जाने और छावनी क्षेत्र की समस्याओं को उठाया
आगरा, 06 अक्टूबर। राज्यसभा सदस्य नवीन जैन ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर छावनी परिषद क्षेत्र में श्रीराम मंदिर का मॉडल हटाए जाने की ओर ध्यान आकर्षित किया।
सांसद ने यह भी स्पष्ट किया कि जनता इस मामले को लेकर संवेदनशील है और इसे नजरअंदाज करना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं होगा। इससे पूर्व सांसद नवीन जैन इस विषय पर पत्र लिखकर भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अवगत करा चुके थे।
सांसद जैन ने बताया कि नगर निगम द्वारा जी-20 सम्मेलन के दौरान सौंदर्यीकरण योजना के तहत मॉडल स्थापित किया गया था, जिससे क्षेत्र की सुंदरता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
इससे यह स्थान पर्यटकों, श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन गया था।
सांसद ने यह भी बताया कि छावनी परिषद क्षेत्र में आम जनमानस काफी परेशान है। यहां मूलभूत सुविधाओं की कमी, सफाई व्यवस्था में लापरवाही, यातायात एवं पार्किंग की अव्यवस्था और नागरिक शिकायतों के समाधान में उदासीनता जैसी समस्याएँ लगातार सामने आ रही हैं। परिषद के अध्यक्ष की जनप्रतिनिधियों से संवादहीनता की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने सुझाव दिया कि स्थानीय प्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच नियमित संवाद सुनिश्चित किया जाए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उचित व संवेदनशील कार्रवाई का आश्वासन दिया।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments