एफएसडीए का खोया मंडी में छापा, दो कुंतल अस्वस्थकर खोया फिंकवाया
आगरा, 06 अक्टूबर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सोमवार को खोया मंडी बालूगंज में छापा मारकर अस्वस्थकर लगभग दो कुंतल खोया (मूल्य लगभग 48,000 रुपये) को जब्त किया और उसे नष्ट कराया। इसके अलावा तीन नमूने भी जांच के लिए भेजे गए।
विभागीय टीम ने निरीक्षण के दौरान खाद्य कारोबार कर्ता श्यामवीर पुत्र सोरन सिंह से खोया का 01 नमूना, वी.पी. सिंह पुत्र बलदेव सिंह से खोया का 01 नमूना एवं रामनारायण पुत्र अजमेर सिंह से खोया का 01 नमूना नियमानुसार संग्रहीत कर जाँच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया।
सहायक आयुक्त (खाद्य) के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार, रवीन्द्र कुमार निरंजन, सुरेन्द्र कुमार चौरसिया, कृष्ण चन्द्र, राकेश यादव एवं शैलेन्द्र कुमार ने यह कार्रवाई की। कार्यवाही के दौरान मौके पर मंडी में स्थित प्रतिष्ठानों/वाहनों का निरीक्षण भी किया गया। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments