आगरा के व्यापारी से रायपुर में डेढ़ करोड़ की चांदी लूटी

आगरा, 04 अक्टूबर। ताजनगरी के सर्राफा कारोबारी से छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में डेढ़ करोड़ रुपये की चांदी लूट लिए जाने की खबर है। रायपुर में एक फ्लैट में रह रहे आगरा के चांदी कारोबारी राहुल गोयल के घर में देर रात्रि दो बजे घुस कर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। 
खबरों के अनुसार, लुटेरों ने फ्लैट का दरवाजा खुलवाने के बाद व्यापारी को पिस्तौल की नोंक पर ले लिया और दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया, फिर उसके हाथ-पैर बांध दिए और घर में रखे 86 किलो चांदी के जेवरों को लूटकर भाग गए। बदमाश फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी ले गए। राहुल को शनिवार सुबह करीब 11 बजे होश आया। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। 
घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिटी कोतवाली थाना की है। यहां सदर बाजार के पीछे राजधानी पैलेस है। राहुल इस बिल्डिंग में फ्लैट में किराए पर रहते हैं। वह रायपुर के सदर बाजार में जेवरात बेचते हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। 
______________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments