फतेहाबाद मार्ग पर देर रात सड़क हादसा, दंपत्ति की मौत, दो अन्य घायल

आगरा, 04 अक्टूबर। जिले में फतेहाबाद मार्ग पर शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे हुए भीषण सड़क हादसे ने एक दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बाजिदपुर रोड के पास टाटा कैंटर और मारुति ईको कार की आमने-सामने की भिड़ंत में हुआ।
मृतकों की शिनाख्त बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र के निवासी सुभाष पुत्र वीरी सिंह (आयु 45 वर्ष) और उनकी पत्नी रेखा (आयु 42 वर्ष) के रूप में हुई। दोनों अपनी ईको कार से अलीगढ़ की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी। 
क्षेत्रीय ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत निकाला और नजदीकी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पहुंचाया। चिकित्सकों ने सुभाष और रेखा को मृत घोषित कर दिया। घायलों में सुभाष के भाई का बेटा अभिषेक (उम्र 20 वर्ष) और एक अन्य रिश्तेदार शामिल हैं, जिन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन खतरे से बाहर हैं।
खबरों के अनुसार, सुभाष एक छोटे व्यवसायी थे, जो बुलंदशहर में सब्जी का ठेला लगाते थे। रेखा घर की जिम्मेदारियां संभालती थीं। उनके दो बच्चे 10 वर्षीय बेटा और 8 वर्षीय बेटी अब अनाथों की तरह रह गए हैं। दोनों बच्चे घर पर ही थे, जिन्हें सुबह-सुबह इस दुखद खबर ने तोड़ दिया।
फतेहाबाद पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मीडिया से कहा कि कैंटर चालक मौके से फरार हो गया, दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 
_____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments