जुए में मोटी रकम हार गया तो व्यापारी ने खुद ही रच दी 86 किलो चांदी लूट की साजिश

आगरा, 06 अक्टूबर। चांदी व्यापारी राहुल गोयल के साथ छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की चांदी की लूट की वारदात झूठी निकली है। रायपुर पुलिस ने चौबीस घंटे में ही इसका खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार, राहुल ने जुए-सट्टे में बड़ी रकम हार जाने के बाद उसकी भरपाई के लिए खुद ही चांदी लूट की झूठी साजिश रची थी। यह चांदी आगरा के ही एक बड़े व्यापारी की थी।
पुलिस ने वारदात का पता चलने के बाद क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग खंगाली तो झूठ का खुलासा है गया। राहुल गोयल मूल रूप से अलीगढ़ का निवासी बताया गया है। वह आगरा के बड़े चांदी कारोबारी से चांदी के आभूषण ले जाकर रायपुर में व्यापार करता था। रायपुर में उसकी शिव ट्रेडर्स के नाम से फर्म है। त्योहारी सीजन में वह 100 किग्रा चांदी ले गया था। करीब 14 किग्रा चांदी बेच दी थी। 86 किग्रा बची थी, जिसकी कीमत 1.35 करोड़ से अधिक रुपये थी। राहुल ने रायपुर पुलिस को बताया था कि बदमाश आए, उसे बंधक बनाया और पीटा। इसके बाद उसे कुछ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। जब होश आया तो सीसीटीवी की डीवीआर व चांदी गायब थी। रायपुर पुलिस ने इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले। व्यापारी ने घटना का जो समय बताया था, तब कोई संदिग्ध फ्लैट के पास नहीं दिखा। पड़ोसियों ने भी कुछ नहीं देखा था। किसी के चीखने की आवाज नहीं सुनी। 
इस पर पुलिस ने राहुल से पुनः सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि जुए और सट्टे में मोटी रकम हार जाने के कारण उस पर भारी कर्जा हो गया था। कर्ज उतारने की नीयत से ही उसने यह कहानी गढ़ी थी।
____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments