छत्ता बाजार में स्कूटी चार्जिंग के दौरान घर में आग, पड़ोसियों ने सीढ़ी लगाकर परिवार को बचाया

आगरा, 03 अक्टूबर। थाना छत्ता क्षेत्र के अंतर्गत छत्ता बाजार स्थित एक घर में शुक्रवार की रात आग लग गई। आग की लपटें फैलने से परिवार में अफरा-तफरी मच गई। पड़ोस के लोगों ने तुरंत सीढ़ी लगाकर घर में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। यह आग घर में रखी स्कूटी को चार्ज करते समय लगी।
खबरों के मुताबिक, छत्ता बाजार स्थित गोपाल कृष्ण मंगल पुत्र राधा कृष्ण मंगल का परिवार प्रथम तल पर रहता है। रात लगभग नौ बजे भूतल पर स्कूटी चार्जिंग के दौरान आग लग गई, जिससे घर के अंदर धुआं और लपटें फैल गईं। घर में रह रहे लोगों ने चीख-पुकार शुरू कर दी। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और सीढ़ी लगाकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बाद में घर की आग पर भी काबू पा लिया गया। 
मौके पर पहुंचे छत्ता थाना के प्रभारी प्रमोद कुमार ने मीडिया को बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं। आग की वजह स्कूटी चार्जिंग के दौरान हुई शॉर्ट सर्किट थी। प्रारंभिक जांच के अनुसार आग से बड़ा नुकसान नहीं हुआ। क्षेत्रीय लोगों और परिवार ने मिलकर बड़े हादसे को टाल दिया।
_____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments