विभीषण का राज्याभिषेक, भरत मिलाप, राम-सीता और लक्ष्मण पर जगह-जगह पुष्प वर्षा

आगरा, 03 अक्टूबर। नगर की मुख्य रामलीला में शुक्रवार को विभीषण के राज्यभिषेक की लीला का मंचन किया गया। उसके बाद श्रीराम अयोध्या की ओर चल दिए, जहां भरत ने उनका स्वागत किया।
गुरुवार को रावण का वध करने के बाद शुक्रवार को हुई लीला में दिखाया गया कि राम की सेना में बहुत उत्साह था। उसके बाद श्रीराम ने लक्ष्मण जी व अन्य सेनापतियों के साथ विचार-विमर्श करके अशोक वाटिका से सीता को बुलाया और उनकी अग्नि परीक्षा ली गई। विभीषण का राज्याभिषेक कराया। लंका का राज्य देकर श्रीराम ने अवध की ओर प्रस्थान किया। 
भरत मिलाप की सवारी रामलीला मैदान से प्रारम्भ होकर यमुना किनारा, दरेसी नं. 3-2 (अचल भवन), छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, पथवारी, धूलियागंज, घटिया छिलीईंट, फुलट्टी बाजार, सेब बाजार, किनारी बाजार, कसेरट बाजार, रावतपाड़ा होती हुई रावतपाड़ा चौराहा पर पहुँचीं, जहां देर रात्रि भरत मिलाप की लीला का मंचन किया गया। 
राम ने भरतजी को अपने हृदय से लगा लिया। उनके मिलन का दृश्य इतना अद्भुत था कि सब अपने आप को भूल गए। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ताराचंद, मुकेश जौहरी, अंजुल बंसल, आनंद मंगल, महेश चंद, मनोज अग्रवाल, राहुल गौतम सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
शनिवार को कोई लीला मंचन नहीं होगा। रविवार को श्रीराम के राज्याभिषेक की लीला का मंचन किया जाएगा। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments