Agra news: खबरें आगरा की....

सीजीएसटी आयुक्त को नेशनल चैंबर ने बताई समस्याएं
आगरा, 03 अक्टूबर। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी का एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को सीजीएसटी आयुक्त से मुलाकात कर जीएसटी की समस्याओं को उठाया।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि नोट बुक को सरकार द्वारा करमुक्त कर दिया गया है परन्तु उसमें प्रायुक्त होने वाले कागज को 18 प्रतिशत कर की श्रेणी में रखा गया है, जिसके कारण इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं मिल पाता है। 
होटल एंड रेस्टोरेंट की कर मुक्त सीमा भी बढ़ाकर बजट होटल की सीमा 2500/- तक करमुुक्त किया जाये।
इसी प्रकार स्क्रैप को 18 प्रतिशत कर श्रेणी से घटाकर उसे 5 प्रतिशत कर की श्रेणी में लाने का अनुरोध किया गया। डीजल इंजन पर करदेयता 12 प्रतिशत से 5 प्रतिशत जरूर कर दी है, लेकिन lसेन्ट्रीफ्यूगल डीजल वाटर पम्पसैट एवं इंजन स्पेयर पार्ट्स पर जीएसटी की दर 18 प्रतिशत ही रखी गयी है जबकि दोनों ही एक दूसरे के पूरक है। सेन्ट्रीफ्यूगल डीजल वाटर पम्पसैट पर जीएसटी को 5 प्रतिशत करने के लिये अनुरोध किया गया। 
सीजीएसटी आयुक्त ने सभी सुझावों पर अमल के आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष एवं जीएसटी प्रकोष्ठ के चेयरमैन अमर मित्तल, सदस्य अशुल अग्रवाल, होटल एंड रेस्टोरेन्ट से रमेश वाधवा, अवनीश शिरोमणि, सिद्धार्थ अरोरा, विनय अम्बा उपस्थित थे। 
_________________________________________
‘जाणता राजा’ के मंचन की तैयारियां पूरी, 04 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे उद्घाटन
आगरा, 03 अक्टूबर। मराठा नायक छत्रपति शिवाजी की शौर्य गाथा पर आधारित छह दिवसीय नाट्य समारोह ‘जाणता राजा’ चार अक्टूबर को फतेहाबाद मार्ग स्थित कलाकृति मैदान पर शुरू हो रहा है। पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद इस आयोजन का शुभारंभ करेंगे और प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे।
‘जाणता राजा’ का मंच दो लाख वर्ग फीट क्षेत्र में बनाया गया है और ऊँचाई चार मंजिला है। इसमें ढाई सौ कलाकार, 20 फीट ऊँची मां तुलजा भवानी की प्रतिमा, हाथी, घोड़े, ऊँट, बैलगाड़ियां और पालकी का प्रत्यक्ष उपयोग किया जा रहा है। अत्याधुनिक ध्वनि-प्रकाश व्यवस्था और आतिशबाजी भी देखने को मिलेगी।
आयोजक संस्था दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक डॉ. आशीष गौतम और सहयोगियों ने मीडिया मैनेजर के माध्यम से यह जानकारी दी। इस जानकारी में उद्घाटन का समय नहीं लिखा गया।
_________________________________________
व्यापार बंधु की बैठक में समस्याओं पर चर्चा
आगरा, 03 अक्टूबर। जिला कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को एडीएम सिटी वाईपी सिंह की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक संम्पन्न हुई। बैठक में व्यापारियों की समस्यायों पर चर्चा हुई।
फेम के जिला महामंत्री ब्रजेश पंडित ने जानना चाहा कि पिछली बैठक में उठाई फुटपाथों पर कब्जे की समस्या जिससे पूरा शहर जाम की समस्या से ग्रसित है, की स्थिति क्या है। बैठक में कहा गया कि इस मामले में किसी विभाग से कोई आख्या प्राप्त नहीं हुई। बैठक में कुछ स्थान चिन्हित कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया। इसके अलावा अन्य समस्याओं, ग्रीन गैस के पेठा व्यवसायियों के कनेक्शन एवं संजय प्लेस पार्किंग आदि पर भी चर्चा हुई। बैठक का संचालन मृत्युंजय सिंह ने किया।
_________________________________________
'रंग बसंत' - एक स्मरण का आयोजन आठ को
आगरा, 03 अक्टूबर। रंगमंच के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अभिनेता एवं नाट्य निर्देशक बसंत रावत की द्वितीय पुण्यतिथि पर 8 अक्टूबर को सूर सदन प्रेक्षागृह में सायं 5 बजे 'रंग बसंत' - एक स्मरण समारोह आयोजित किया जा रहा है।
इस दौरान आरबीएस कॉलेज लिटरेरी एंड कल्चरल क्लब द्वारा शुभम सिंह जाखड़ द्वारा लिखित और निर्देशित नाटक 'कर्मवीर' के मंचन के साथ - साथ बसंत रावत के जीवन और कृतित्व पर संवाद व प्रदर्शनी लगाई जाएगी।  
आयोजक गीता रावत ने बताया कि बसंत के जीवन और उनकी रंगयात्रा पर आधारित एक लघु वृत्त - चित्र का भी प्रदर्शन किया जाएगा। वरिष्ठ रंगकर्मी उमेश अमल ने बताया कि राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नाट्य अभिनेता एवं निर्देशक ललित पोखरिया आ रहे हैं, जिनके साथ वरिष्ठ रंगकर्मी विजय शर्मा द्वारा एक संवाद - सत्र के आयोजित किया जाएगा। वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल जैन, चंद्रशेखर बहावर एवं दीपक जैन के नेतृत्व में 'रंग - बसंत'- एक स्मरण के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।  इस अवसर पर विश्वनिधि मिश्र, डॉ विजय शर्मा, प्रवीन वर्मा, विक्रम शुक्ला, सोना रावत, शुभम, एवं संदीप उपस्थित रहे।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments