देशभर के कलाकारों से गुलजार हुआ रंगग्राम

आगरा, 04 अक्टूबर। रंगोदय-2025 के चलते रंगग्राम अब देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए कलाकारों से गुलज़ार हो उठा है। इसके साथ ही संस्कार भारती नाट्य केंद्र का 21वां राष्ट्रीय नाट्य एवं नृत्य महोत्सव भी परवान चढ़ रहा है। सुबह जहां नृत्य प्रतियोगिताओं में कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, वहीं शाम को नाट्य प्रतियोगिताओं में अपनी-अपनी अभिनय प्रतिभा दिखाई। 
शाम को आयोजित नाट्य प्रतियोगिताओं का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रधान आयकर आयुक्त अनुपम कांत गर्ग ने किया। उनका स्वागत मिल्टन पब्लिक स्कूल के एमडी डॉक्टर राहुल राज ने किया। नाट्य प्रतियोगिताओं के निर्णायक पटना (बिहार) से आए रंगकर्मी अभय सिन्हा, उड़ीसा से पधारे प्रसन्ना दास और प्रयागराज से पधारे अजीत बहादुर थे। थिएटर मूवमेंट कटक (उड़ीसा) के कलाकारों ने राधा रंजन दास लिखित नाटक पुनश्चः पृथ्वी मंचित किया जिसके निर्देशक अर्पित राउत थे। 
बीइंग कलाकार डोमिवली मुंबई (महाराष्ट्र) के कलाकारों ने युवराज लिखित और निर्देशित नाटक महाकुंभ मंचित किया। अभिनायक रंगमंच दिल्ली के कलाकारों ने अमूल सागर नाथ लिखित नाटक मेरा वजूद मंचित किया, निर्देशक ऋतिका मल्होत्रा थीं। विंज एंटरटेनमेंट गिरिडीह (झारखंड) के कलाकारों ने विनीत स्वरूप लिखित-निर्देशित नाटक काली रात मंचित किया। चूमतांग क्रिएटिव आर्टिस्ट एसोसिएशन इंफाल (मणिपुर) के कलाकारों ने नीलाध्वजा कूमन लिखित और युमाम जोगिंदर सिंह निर्देशित नाटक तैजर वेपन मंचित किया। 
लोक एवं शास्त्रीय नृत्यों में कलाकारों ने मन मोहा
सुबह विभिन्न नृत्य प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ, जिसमें कलाकारों ने लोक-शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। दीप प्रज्ज्वलित करके उदघाटन संस्कार भारती नाट्य केंद्र के संस्थापक निदेशक केशव प्रसाद सिंह और नृत्य प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल के सदस्य पुरुषोत्तम मयूरा व ज्योति खंडेलवाल ने किया। नृत्य प्रतियोगिताओं में नटराज यूथ क्लब साहिबगंज और महाश्वेता कला केंद्र झारखंड के कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं। मंच संचालन वाणी सक्सेना ने किया। इस  अवसर पर संस्था के संरक्षक डॉ. महेश धाकड़, अध्यक्ष पंकज सक्सेना, कार्यकारी निदेशक अजय दुबे, सचिव नीता तिवारी, उमा शंकर मिश्र, संजय चतुर्वेदी, चंद्र शेखर बहावर, अनीता परिहार, विशाल झा भी मौजूद थे।
सुबह नृत्य प्रतियोगिताएं, शाम को नाट्य मंचन
रंगोदय 2025 के अंतर्गत मिल्टन पब्लिक स्कूल में बसाए गए रंगग्राम में 05 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से लोक एवं शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिताएं होंगी। शाम को 06 बजे से नाट्य प्रतियोगिता में नाटकों का मंचन होगा।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments