पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आगरा में किया महानाट्य 'जाणता राजा' का शुभारंभ

आगरा, 04 अक्टूबर। ताज नगरी में छत्रपति शिवाजी महाराज की अमर गाथा को जीवंत करने वाला 'जाणता राजा' महानाट्य का उद्घाटन शनिवार को मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किया। 
इस दौरान प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शिवाजी महाराज की कैद स्थली पर 200 करोड़ रुपये की लागत से डिजिटल म्यूजियम की घोषणा की।
आयोजक संस्था दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम ने आगरा को शिवाजी की भूमि बताते हुए मुगलों से अलग पहचान पर जोर दिया।
 'जय जय भवानी' और 'जय शिवाजी' के उद्घोषों से वातावरण गुंजायमान रहा। समारोह में स्वामी उमाकांतानंद सरस्वती महाराज, प्रो. डीपी सिंह, महेश चतुर्वेदी, प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, संजय चतुर्वेदी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
'जाणता राजा' से लें नीति-निष्ठा की प्रेरणा: राम नाथ कोविंद
पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 'जाणता राजा' को "जनता का मन जानने वाला शासक" बताते हुए कहा कि उन्होंने इसे तीन बार देखा—दिल्ली में प्रमोद महाजन के प्रयास से, औरंगाबाद में, तथा अब आगरा में। रायगढ़ किले का जिक्र करते हुए बोले, "यह चंडीगढ़ जैसी योजनाबद्ध नगरी का प्राचीन उदाहरण है।" शिवाजी के शौर्य, विनम्रता व मर्यादा को श्रीराम से जोड़ा। "विकसित भारत 2047" के संदर्भ में कहा कि विकास केवल जीडीपी नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, समान अवसर, पारदर्शी शासन व सामाजिक समरसता है। मिशन की स्थापना (1997, हरिद्वार में कुष्ठ सेवा से) की सराहना की और अपील की कि शिवाजी के आदर्शों से सेवा-भाव अपनाएं, आत्मनिर्भर भारत बनाएं।
__________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments