खेल गाँव से पोइया घाट तक दौड़े 500 धावक

आगरा, 05 अक्टूबर। आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन एवं एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेसेज द्वारा अगले वर्ष 08 फरवरी को आयोजित आगरा ताज हाफ मैराथन के तीसरे संस्करण के लिए 05 किलोमीटर की पहली प्रोमो रेस का आयोजन रविवार सुबह दयालबाग स्थित खेल गाँव से पोइया घाट तक किया गया।
पहली प्रोमो रेस में 06 वर्षीय बालक रेयांश अग्रवाल से लेकर 76 वर्षीय बुजुर्ग सरोज प्रशांत सहित 500 धावकों ने दौड़ और फिटनेस के प्रति अपने जज्बे का प्रदर्शन किया। 
मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त सैयद अली अब्बास* ने ढोल नगाड़ों की गूँज के बीच जैसे ही फ्लैग ऑफ किया और ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. संजय गुप्ता ने 1, 2, 3 बोलकर रिबन छोड़ा, धावकों ने दौड़ना शुरू कर दिया। नीली और सफेद शर्ट में अपने सीने पर आगरा ताज हाफ मैराथन का टैग लगाए धावकों का उत्साह देखते ही बनता था। इससे पूर्व विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ गुप्ता और खेल गाँव के योग गुरु  दीपक मारू ने सभी धावकों का स्वागत किया। 
ऑर्गेनाइजिंग प्रेसिडेंट संदीप ढल ने बताया कि पहली बार आगरा ताज हाफ मैराथन की सभी रेस श्रेणियाँ एआईएमएस से वैश्विक स्तर पर प्रमाणित हुई हैं। इससे आगरा का नाम वैश्विक मैराथन मानचित्र पर दर्ज हुआ है। अब धावकों के रिकॉर्ड और समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य होंगे। 
 ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि आगरा ताज हाफ मैराथन के लिए अब तक 800 लोग पंजीकरण करा चुके हैं। इच्छुक लोग आगरा स्पोर्ट्स फेडरेशन की वेबसाइट athm.in पर रजिस्ट्रेशन करवा कर अर्ली बर्ड ऑफर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही यह इवेंट उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट होगा।
अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल ने आगरावासियों से मैराथन में भाग लेकर जीवन स्वस्थ बनाने की अपील करते हुए बताया कि इस आयोजन द्वारा नगर निगम के स्वच्छ आगरा, स्वस्थ आगरा और प्लास्टिक मुक्त आगरा अभियान को सपोर्ट किया जा रहा है। आयोजन के प्रवक्ता और मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक डॉ. दिनेश राठौर ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से शहर में फिटनेस, खेल संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। दीपक नेगी और यशपाल गर्ग ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान आगरा ताज हाफ मैराथन- 2026 आयोजन समिति के डॉ. एन एस लोधी, प्रदीप यादव, आवेग मित्तल, महेश सारस्वत, अजयदीप सिंह, कमलकांत, संकल्प वशिष्ठ, भरत सारस्वत, ईशु कुलश्रेष्ठ, परमजीत सिंह, गौरव यादव, गोपाल अग्रवाल और गोपाल शर्मा भी मौजूद रहे।
_____________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments