Agra news: खबरें आगरा की.....
ऑल डॉग ब्रीड्स चैंपियनशिप का समापन
आगरा, 06 अक्टूबर। मॉल रोड के निकट छावनी क्षेत्र में स्थित एक होटल में दो दिवसीय ऑल डॉग ब्रीड्स चैंपियनशिप रविवार को सम्पन्न हो गई। आगरा कैनाइन एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल जी ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की।
पांच राउंड में विजेता निम्न प्रकार रहे-
प्रथम राउंड 7वें ऑल व्रिड चैंपियनशिप के विजेता केनरिक्स हेनरी डाबर में द्वितीय राउंड 8वें आल ब्रिड चैंपियनशिप के विजेता पुग बेस क्यूट मासा बीगल तृतीय बीगल स्पेशल स्पेशिएलिटी शो के विजेता मुग्वे क्विक मासा चौथे राउंड डाबरमैन स्पेशिएलिटी के विजेता केनरिक्स हेनरी 5वें साइबेरिनियन हसकी की स्पेशिलिटी के विजेता आर्बिटल कास्मो कांसटेंट विजलेंस आदि रहे।
निर्णायक मंडल में क्रिस्टोफ़ लुडविग (जर्मनी) - जर्मन शेफर्ड स्पेशलिटी सिडनी बास्कन (फिलिपींस)- डोबरमैन एवं साईबेरियन हस्की स्पेशलिटी। सी. वी. सुबदर्शन (भारत)– बीगल स्पेशलिटी एवं ऑल ब्रीड्स, फिलिप जॉन (भारत)– ऑल ब्रीड्स श्याम मेहता (भारत) थे।
आईपीएस अभिषेक अग्रवाल और संरक्षक शंभू नाथ चौबे ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। आगरा कैनाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा, सचिव शत्रुघ्न दुबे, रवि चौबे, डॉ एके गौतम, डा आनंद कुमार राय, अरुणेन्द्र तिवारी उपस्थित रहे।
________________________________________
जीजीआईसी और सेंट फ्रांसिस जिला खो खो के विजेता
आगरा, 06 अक्टूबर। बी डी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में क्रीड़ा भारती एवं जिला एमेच्योर खो खो संघ के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय बालक एवं बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नॉकआउट टूर्नामेंट में प्रथम दिन बालक एवं बालिका वर्ग के सेमीफाइनल तक के मैच खेले गए। जिसमें से बालिका वर्ग में जीजीआईसी कलाल खेरिया की बालिकाएं एवं सेंट एंड्रयूज स्कूल कर्मयोगी कमला नगर की बालिकाओं के बीच में फाइनल मैच खेला गया, जिसमें कलाल खेरिया की बालिकाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सैंट एंड्रयूज की टीम को 1 पॉइंट 1 इनिंग से हराकर प्रतियोगिता में चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। बालक वर्ग का फाइनल बहुत ही रोमांचक रहा जो की सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल सिकंदरा एवं सेंट सी एफ एंड्रयूज स्कूल पीली पोखर के मध्य खेला गया जिसमें सेंट फ्रांसिस के बालकों ने बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 18~ 14 के स्कोर के साथ पहली बार जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करने का गौरव प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि डॉक्टर देवव्रत शर्मा, राजीव सोई, मोहित वर्मा, चंद्र व्रत सारस्वत एवं दीप्ति कोहली द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता के बालक वर्ग में 12 बालिका वर्ग में 6 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ आगरा जिला खो खो संघ के अध्यक्ष डॉ गिरधर शर्मा ने किया। संचालन जिला एमेच्योर खो-खो संघ के सचिव पवन सिंह एवं रिपुदमन सिंह के द्वारा किया गया।
________________________________________
नृत्य कार्यशाला का उद्घाटन
आगरा, 06 अक्टूबर। संस्कार भारती द्वारा आयोजित दस दिवसीय नृत्य कार्यशाला का उद्घाटन सोमवार को प्रेमचन्द अग्रवाल, राजीव द्विवेदी, पुरुषोत्तम मयूरा और नन्द नन्दन गर्ग ने किया।
संस्कार केन्द्र, डबल स्टोरी, खतैना रोड पर शुरू हुई इस नृत्य कार्यशाला में कोरियोग्राफर पुरुषोत्तम मयूरा ने आवाह्न किया कि रचनाकारों को जीवन में कला की साधना से संस्कारों का उदय और विकास होता है, इसलिए, हर बच्चे को कला से जुड़ना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन ओम स्वरूप गर्ग ने किया।
________________________________________
वाराणसी और अयोध्या फाइनल में
आगरा, 06 अक्टूबर। 69वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार को हुए क्वार्टर फाइनल के परिणाम इस प्रकार से रहे-
14 वर्ष बालिका में वाराणसी ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय को 10 =शून्य से हराकर फाइनल सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आजमगढ़ ने अलीगढ़ को 3=2से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अयोध्या ने मेरठ को 12=05 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 17 वर्ष बालिका में वाराणसी ने बरेली को 13=1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रयागराज ने आगरा को 6=4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कानपुर ने कस्तूरबा गांधी को 8=1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अयोध्या ने झांसी को 14=4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 17 वर्ष बालक में गोरखपुर ने प्रयागराज को 15=11 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वाराणसी ने लखनऊ को 19=7 हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बरेली ने सहारनपुर को 12=4 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 14 वर्ष का पहला सेमीफाइनल वाराणसी ने आगरा को 11= 5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में अयोध्या ने आजमगढ़ को 8=3 हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 17 वर्ष बालिका में सेमीफाइनल में वाराणसी ने प्रयागराज को 7=1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
अयोध्या ने कानपुर को 13=00 हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
बारिश हो जाने के कारण 17 वर्ष बालक में केवल एक सेमीफाइनल पूर्ण हो पाया जिसमें वाराणसी ने गोरखपुर को 16 =7 से हराया। मंगलवार को प्रातः 8 बजे से छूटा हुआ सेमीफाइनल, फाइनल और तीसरे स्थान के मैच खेले जाएंगे।
सत्र का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल डॉ मुकेश अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका शिक्षा बीपी सिंह, अनिरुद्ध यादव प्रधानाचार्य, डॉ एस के सिंह, डॉ अनिल वशिष्ठ, राखी गुप्ता, आराधना सिंह, मालती वर्मा, वीरेंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments