नमक की मंडी में चांदी कारखाने में आग, बड़ा हादसा टला

आगरा, 06 अक्टूबर। कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा बाजार में सोमवार की सुबह एक चांदी कारखाने में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पाकर बड़े हादसे को टाल दिया। चांदी कारखाने में गैस के सिलेंडर और कैमिकल भी रखे थे। यदि वे आग की चपेट में आ जाते तो आग भयावह रूप ले सकती थी।
यह आग नमक की मंडी स्थित श्रीजी मार्केट में कुलदीप वर्मा पुत्र राकेश कुमार के चांदी कारखाने में सुबह करीब साढ़े सात बजे लगी। देखते ही देखते आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं और काले धुएं का गुबार आसमान तक फैल गया। आग की लपटें देख आस-पड़ोस के निवासी दहशत में आ गए। कुछ लोगों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता न मिलती देख सुबह पौने आठ बजे फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां शीघ्र मौके पर पहुंच गई। करीब पौने एक घंटे के प्रयासों में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। आग को पूरी तरह बुझाने में दो घंटे का समय लग गया। 
ईदगाह फायर स्टेशन के अग्निशमन द्वितीय अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना नजर आ रही है। उन्होंने बताया कि कारखाने में एलपीजी गैस के सिलेंडर और चांदी गलाने में इस्तेमाल होने वाला कैमिकल भी बड़ी मात्रा में रखा था। दमकल कर्मियों ने शीघ्रता से प्रयास करते हुए उन्हें आग की चपेट में आने से बचा लिया,  अन्यथा आग भयावह रूप ले सकती थी। इस हादसे में किसी के हताहत होने की फिलहाल सूचना नहीं है।
__________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments