लेडी लॉयल में खड़ी थार में लगी आग, सवा महीने पहले ही खरीदी थी

आगरा, 03 अक्टूबर। करीब सवा महीने पहले हो खरीदी गई एक कार (थार) में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। यह कार लेडी लॉयल अस्पताल परिसर में खड़ी थी, तभी यह हादसा हुआ। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
ख़बरों के अनुसार, दोपहर करीब 12:15 बजे शाहगंज की पंचशील कॉलोनी निवासी रोहित अपनी बेटी को स्कूल से लेने के बाद एक परिचित के बच्चे को देखने अस्पताल आए थे। उन्होंने कार अस्पताल परिसर के बाहर सड़क किनारे खड़ी की और अंदर चले गए। कार में जरूरी कागजात और बेटी का स्कूल बैग रखा था। कुछ देर बाद बाहर से शोर सुनाई दिया। रोहित भागकर बाहर पहुंचे तो देखा कि कार के बोनट से धुआं निकल रहा है। थोड़ी ही देर में आग की तेज लपटें उठने लगीं। मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पांच मिनट में ही पूरी कार जल गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। 
रोहित ने बताया कि यह कार उन्होंने सवा महीने पहले खरीदी थी। प्राथमिक तौर पर आग लगने की वजह बैटरी में तकनीकी खराबी आने से शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है। 
_______________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments