अग्निशमन महानिदेशक ने आगरा में अधीनस्थों के साथ डेढ़ घंटा बिताया, लिया फीडबैक

आगरा, 15 जुलाई। शास्त्रीपुरम में बने फायर स्टेशन का निरीक्षण करने रविवार को यहां आए अग्निशमन विभाग के महानिदेशक अविनाश चंद्र ने अग्निशमन कर्मियों से फीडबैक लेकर अग्निशमन में आने वाली परेशानियों को जाना। उन्होंने इस दौरान आग लगने की घटनाएं रोकने के लिए इलेक्ट्रिक ऑडिट पर भी जोर दिया।
महानिदेशक ने अधीनस्थों से कहा कि आग लगने की घटनाएं ज्यादातर शॉर्ट सर्किट से होती हैं, ऐसे में फायर एनओसी देने से पहले सभी नियमों और सुरक्षा का बारीकी से निरीक्षण करें। उन्होंने सुझाव दिया कि संकरी गलियों में आग बुझाने के लिए फायर बाइक का प्रयोग किया जाना चाहिए। आगरा को एक फायर बाइक मिल गई है और दूसरी शीघ्र मिलने जा रही है।
एफएसओ संजय प्लेस सोमदत्त सोनकर ने बताया कि महानिदेशक शास्त्रीपुरम में बने फायर स्टेशन में करीब डेढ़ घंटे तक रहे। इस दौरान उन्होंने फायर स्टेशन पर मौजूद आधुनिक उपकरण, हाइड्रोलिक टूल्स, कॉम्बी टूल्स, कटिंग टूल्स, ब्रीदींग उपकरणों जानकारी ली। उन्होंने फायर स्टेशन में पौधारोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान सीएफओ सहित शास्त्रीपुरम, संजय प्लेस, ईदगाह, ताजनगरी के सभी अग्निशमन अधिकारी मौजूद रहे।
_________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments