बिजली विभाग के जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

आगरा, 15 जुलाई। तहसील खेरागढ़ के निकट जगनेर में बिजली सब स्टेशन से जूनियर इंजीनियर बाबादीन को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। जेई ने बिजली कनेक्शन के आवेदन की रिपोर्ट लगाने के लिए रिश्वत मांगी थी। उसे एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा।
जगनेर निवासी राहुल तिवारी ने एंटी करप्शन टीम के यहां लिखित शिकायत की थी कि उन्होंने अपने घर के लिए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। आवेदन करने के बाद जूनियर इंजीनियर द्वारा रिपोर्ट लगाई जाती है। राहुल का आरोप है कि जेई बाबादीन बिजली कनेक्शन के आवेदन की रिपोर्ट लगाने के नाम पर पांच हजार रुपये मांग रहे हैं।
राहुल को जेई ने सोमवार को रुपये के साथ बुलाया था। राहुल रुपये लेकर सब स्टेशन पहुंचा। वहां जैसे ही जेई ने रुपये लिए, एंटी करप्शन की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जेई की गिरफ्तारी का बिजली विभाग के कर्मचारियों ने विरोध किया। एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने उन्हें जेई द्वारा रिश्वत लेने की जानकारी दी। इसके बाद कर्मचारी शांत हुए। एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर संजय कुमार का कहना है कि जेई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
_______________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments