दो सड़क दुर्घटनाओं में दूल्हा-दुल्हन समेत पांच घायल
आगरा, 02 नवम्बर। जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घनाओं में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में दूल्हा और दुल्हन भी शामिल हैं।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फतेहाबाद तहसील के निकट शनिवार की रात अयोध्या से दिल्ली जा रही बोलेरो चालक को झपकी लगने से डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बोलेरो में पांच लोग सवार थे, उनमें से मृत्युंजय पुत्र इन्द्रकुमार, राहुल चौबे पुत्र कृष्ण कुमार निवासीगण अयोध्या गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एक अन्य हादसे में एत्मादपुर क्षेत्र के छलेसर चौकी के पास सुबह शादी समारोह से दुल्हन को लेकर लौट रही स्कॉर्पियो खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में स्कॉर्पियो का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। खबरों के अनुसार, चालक को झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित होकर ट्रक से भिड़ गई। हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर यातायात सामान्य कराया गया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments