आगरा की सात फर्मों पर टैक्स चोरी और आईटीसी लेने का मुकदमा दर्ज
आगरा, 02 नवम्बर। राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) विभाग ने जिले की सात फर्मों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इन फर्मों पर डमी फर्मों के नाम से टैक्स चोरी करने और इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ लेने का आरोप है।
खबरों के मुताबिक, आरोपी फर्मों में ओम ट्रेडर्स, श्री राम ट्रेडर्स, आरएस ट्रेडर्स, बालाजी ट्रेडर्स, आकाश ट्रेडर्स, सिंह ट्रेडर्स और पीके ट्रेडर्स शामिल हैं।
एसजीएसटी विभाग की टीम ने लंबे समय तक फर्मों की रेकी की। उसके बाद राज्य कर अधिकारी अतुल कुमार आर्य और प्रशांत कुमार गौतम ने थाना लोहामंडी में इन फर्मों के खिलाफ धोखाधड़ी और टैक्स चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। इन पर आरोप है कि कूटरचित दस्तावेजों से आईटीसी का अनुचित लाभ लेने के लिए फर्म बनाई।
गौरतलब है कि प्रदेश भर में डमी फर्मों से टैक्स चोरी और आईटीसी का लाभ लेने के मामले में मुकदमा दर्ज किए जा रहे हैं। राज्य कर विभाग ने विगत दिवस फर्जी इनवॉइस और बोगस फर्मों के जरिए साठ करोड़ रुपये से अधिक की चोरी का खुलासा किया। लखनऊ के पते पर पंजीकरण छह फर्मों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, सभी पर फर्जी टैक्स इनपुट क्रेडिट यानी आईटीसी क्लेम कर जीएसटी चोरी करने का आरोप है। फर्मों का पंजीयन निरस्त किया जा रहा है, बैंक खातों को भी फ्रीज करने के निर्देश दिए हैं।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments