जिला अस्पताल: ओटी में एक्सपायरी इंजेक्शन, शौचालय में गंदगी, नर्सिंग स्टाफ को नहीं आया ग्लब्स पहनना

आगरा, 15 जुलाई। जिला अस्पताल में "कायाकल्प टीम" द्वारा की गई जांच में कई अव्यवस्थाएं सामने आई हैं। जांच में अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) की मेडिकल ट्रे में एक्सपायरी इंजेक्शन मिला। वार्ड के शौचालय में गंदगी थी। यही नहीं, नर्सिंग स्टाफ को हाथों में ग्लब्स तक पहनना नहीं आया। 
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कायाकल्प की टीम में शामिल डॉ. रवीश कुमार को निरीक्षण के दौरान ओटी की इमरजेंसी ट्रे में एक इंजेक्शन मिला। इंजेक्शन का नाम मेटोक्लोप्रामाइड था। यह इंजेक्शन एक्सपायर हो चुका था। कायाकल्प टीम के आंकलनकर्ता पीआईसीयू वार्ड में भी पहुंचे और महिला नर्सिंग स्टाफ से मेडिकल ट्रीटमेंट दिए जाने के बारे में पूछा, साथ ही उनसे मेडिकल ग्लब्स पहनने के लिए कहा। एक सिस्टर उनके इस टेस्ट में फेल हो गई। नर्सिंग स्टाफ को यह भी ठीक से नहीं मालूम था कि इमरजेंसी ट्रे में रखी कौन-कौन सी दवाइयां जल्द एक्सपायर होने वाली हैं।
कायाकल्प आंकलनकर्ताओं को एक वार्ड के शौचालय तो बहुत ज्यादा गंदे मिले। उसकी दीवार और जमीन पर पीक के निशान थे। शौचालय भी गंदगी व मलमूत्र से भरे हुए थे। इस पर उन्होंने शौचालय को साफ करवाने की निर्देश दिए और कहा कि शौचालय इतनी गंदे रहते होंगे तो मरीज का हाल क्या होता होगा। टीम ने जिला अस्पताल के मेडिकल वेस्ट के निस्तारण को भी देखा। टीम को दवा स्टोर रूम में दवाओं पर एक्सपायरी डेट  लिखी नहीं मिली। उन्होंने एक्सपायरी डेट डालने के निर्देश दिए।
जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद कायाकल्प टीम के डॉ. रवीश कुमार ने कहा कि वह निरीक्षण की रिपोर्ट  उच्च अधिकारी को सौप देंगे। जिला अस्पताल की सीएमएस राजेंद्र अरोड़ा का कहना था कि कायाकल्प की टीम चिकित्सा सुविधाओं और व्यवस्थाओं का मूल्यांकन करती है। टीम ने सोमवार को निरीक्षण किया।
_________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments