छावनी के बंगले में सामान लेकर पहुंचे पूर्व सांसद प्रभुदयाल कठेरिया को सिख समाज ने लौटाया, पुलिस कमिश्नर से शिकायत
आगरा, 02 नवम्बर। थाना सदर क्षेत्र में छावनी परिषद के एक बंगले को लेकर पूर्व सांसद प्रभुदयाल कठेरिया और गुरु द्वारा गुरु के ताल के पदाधिकारियों के बीच विवाद सामने आया है। शनिवार को सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से मामले की शिकायत की। पुलिस आयुक्त ने पूरे मामले की एलआईयू से रिपोर्ट मांगी है। इससे पूर्व विगत गुरुवार रात पूर्व सांसद दो ट्रक सामान लेकर बंगले पर पहुंचे, लेकिन सिख समाज के लोगों ने उन्हें अंदर सामान नहीं रखने दिया। इस पर कठेरिया वापस चले गए।
खबरों के मुताबिक, गुरुद्वारा गुरु के ताल के संत राजेन्दर सिंह ने पुलिस आयुक्त से लिखित शिकायत करते हुए बंगला नंबर 23 हैस्टिंग रोड का स्वामित्व गुरु तेग बहादुर चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम है। ट्रस्ट द्वारा उन्हें उस संपत्ति की देखरेख के लिए अधिकार दिए गए हैं। पूर्व में इस बंगले के सर्वेंट क्वार्टर में पंजाबी समाज की सुनीता लूथरा को ट्रस्ट ने मौखिक रूप से रहने की सहमति दे दी थी। काफी समय तक रहने के बाद सुनीता लूथरा ने गलत तरीके से बिना किसी अधिकार के सर्वेंट क्वार्टर को पूर्व सांसद प्रभुदयाल कठेरिया को रहने के लिए दे दिया, जबकि सुनीता को यह अधिकार नहीं था। कठेरिया ने सर्वेंट क्वार्टर में अपना कर्मचारी रखकर कब्जा कर लिया।
शिकायत के अनुसार विगत गुरुवार की रात करीब दस बजे पूर्व सांसद प्रभुदयाल कठेरिया बंगले में सामान रखने के लिए दो ट्रकों में सामान लेकर पहुंचे। गुरुद्वारा गुरु का ताल के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी हुई तो बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग पहुंच गए। समाज के विरोध को देखते हुए पूर्व सांसद आधा घंटे बाद सामान लेकर वापस चले गए।
इस मामले में छावनी परिषद के जनसंपर्क अधिकारी कुलविंदर सिंह ने मीडिया से कहा कि अभी तक मामले की शिकायत उनके विभाग को नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments