लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी उमेश शर्मा पर जानलेवा हमला, पति-पत्नी के झगड़े में बीच-बचाव कराना भारी पड़ गया

आगरा, 03 नवम्बर। पड़ोसी पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद में बीच-बचाव कराना इंजीनियर उमेश शर्मा को भारी पड़ गया। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग भारती के पर्यावरण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमेश पर सोमवार की सुबह पड़ोसी ने जानलेवा हमला किया। हमले में उनका सिर फट गया और चार टांके आए हैं। 
उमेश शर्मा ताज ट्रिपेजियम जोन समिति के भी सदस्य रह चुके हैं और बिल्डर्स की संस्था क्रेडाई के भी पदाधिकारी रहे हैं। वह शहर में इन दिनों चल रहे मून ओलिंपिक के भी आयोजन सचिव हैं। उनके परिजनों द्वारा थाना शाहगंज में जान से मारने की नीयत से हमले का मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
मानस नगर कॉलोनी शाहगंज निवासी उमेश शर्मा रोजाना की भांति सुबह छह बजे करीब टहलने निकले थे। रास्ते में पड़ोसी वीरेंद्र गुप्ता बिल्लू ने उन पर अचानक डंडे से हमला किया और एक ईंट उठाकर उनके सिर में दे मारी, जिससे उनकी आंख के ऊपर माथे पर गहरी चोट आई और खून बहने लगा। उमेश तुरंत चिल्लाते हुए अपने घर की ओर भागे। उनके परिजन घर से बाहर आते तब तक हमलावर उन्हें जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। 
उमेश को घायलावस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें शहीद नगर स्थित उपाध्याय हॉस्पिटल ले गए। डॉक्टरों द्वारा उमेश के माथे में चार टांके लगाए गए। यहां उनका उपचार जारी है। 
घटना के पीछे उमेश शर्मा ने बताया कि पड़ोसी वीरेंद्र गुप्ता का अपनी पत्नी से लम्बे समय से विवाद चल रहा है। कई बार मामला पुलिस तक पहुंच चुका है। पिछले दिनों भी पड़ोसी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ तो उमेश की पत्नी ने दोनों को समझाने का प्रयास किया और महिला होने के नाते वीरेंद्र की पत्नी का पक्ष लिया। इसी को लेकर वीरेंद्र नाराज हो गया और सोमवार की सुबह मौका पाकर उसने उमेश शर्मा पर हमला कर दिया।
उमेश शर्मा का कहना है कि इससे पहले उनका कभी किसी से विवाद नहीं हुआ था, इस तरह की घटना ने उन्हें स्तब्ध कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। 
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments