Agra News: खबरें आगरा की...

__________________________________________
आगरा पीआरवी को मिलीं 26 स्कॉर्पियो और 14 पल्सर 
आगरा, 16 जुलाई। यूपी-112 मुख्यालय लखनऊ द्वारा जनमानस की सुरक्षा और सहायता को बेहतर बनाने के लिए द्वितीय चरण में कमिश्नरेट आगरा को कुल 40 पीआरवी वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें 26 स्कॉर्पियो और 14 पल्सर बाइक शामिल हैं। 
मंगलवार को पुलिस लाइन मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ ने नए पीआरवी वाहनों को उनके तैनाती स्थलों के लिए रवाना किया।
__________________________________________
आबकारी विभाग ने पकड़ीं पंजाब निर्मित शराब की 188 पेटियां 
आगरा, 16 जुलाई। आबकारी विभाग ने मंगलवार को एक ट्रक में पंजाब निर्मित शराब की तस्करी पकड़ी। 
जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम ने 188 पेटी शराब समेत ट्रक को जब्त कर लिया। 
यह शराब यमुना एक्सप्रेस वे के नीचे बने कुबेरपुर कट पर रोड चेकिंग के दौरान पकड़ी गई। ट्रक नंबर UP15GT0981 का चालक मौके से फरार हो गया। जांच टीम ने जब ट्रक का तिरपाल खोलकर देखा तो उसमें सफेद बोरों में कागज के टुकड़े भरे हुए थे। बोरों को हटाने पर पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की पेटियां मिलीं। 
बरामद मदिरा में डिस्काउंट व्हिस्की 53 केस (750ml), रॉयल जनरल 58 केस (750ml), रॉयल जनरल 25केस (375ml), किंग गोल्ड 44 केस (750ml), किंग गोल्ड 08 केस (375ml) शामिल हैं। 
__________________________________________
अभा माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा ने मनाया शताब्दी समारोह
आगरा, 16 जुलाई। अखिल भारतीय माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा का शताब्दी समारोह व राष्ट्रीय अधिवेशन ग्वालियर जिले के मुरार में स्थित भगवान मदन मोहन मंदिर में मनाया गया। मुख्य अतिथि म.प्र बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने समाज से संगठित होने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने 100 वर्ष पूरे होने को ऐतिहासिक क्षण बताया। इस दौरान 24 प्रतिभागियों ने परिचय सम्मेलन के तहत मंच पर आकर अपना खुद परिचय दिया। तीन जोड़े सामूहिक विवाह के तहत शादी के बंधन में बंधे। 55 प्रतिभाशाली महिला/ युवतियों को सम्मान पत्र व उपहार दिए गए। इस वर्ष हाई स्कूल व इंटर में अच्छे अंकों से पास 50 मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। आजीवन उच्च शिक्षा के लिए बसंत लाल- शकुंतला देवी गांगिल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा एक लाख 11 हज़ार एक  सौ 11 रुपये का चेक मुख्य अतिथि मुन्नालाल गोयल एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, महासचिव शशांक गुप्ता के द्वारा प्रदान किया गया। 
कार्यक्रम में हरिशंकर गुप्ता नरवर, मुरैना से दिनेश चंद भौनपुरा वाले, मूलचंद बंसल, टी.आर माडिल, कोषाध्यक्ष कमल बांदिल, मुरार से कार्यक्रम संयोजक प्रेम कुमार गांगिल, पूर्व पार्षद महेश गुप्ता, आगरा से श्रीभगवान गुप्ता, प्रवीण कुमार बांदिल एडवोकेट, दिनेश गुप्ता समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
__________________________________________
स्कूल से राशन, सिलेंडर, स्टेशनरी चोरी
आगरा, 16 जुलाई। थाना शमसाबाद गढ़ी रजरई के प्राथमिक विद्यालय से चोर विगत शुक्रवार को राशन, मसाले, स्टेशनरी, सिलेंडर और जरूरी कागजात चुरा ले गए।
स्कूल की शिक्षिका ज्योति राठौर द्वारा लिखाई गई एफआईआर में कहा गया है कि पिछले शुक्रवार को वह स्कूल के सभी खिड़की दरवाजे बंद करके गई थीं। शनिवार को स्कूल में आकर देखा तो कार्यालय की कुंडी टूटी हुई थी  अलमारियों को भी तोड़ा गया था। चोर अपने साथ दो सिलेंडर, 50 किलो चावल, 30 किलो गेहूं, स्पोर्ट्स किट, मिर्च-मसाले, तेल, स्टेशनरी सामान, ब्लूटुथ स्पीकर आदि ले गए। पुलिस ने पड़ताल कर केस दर्ज कर लिया और चोरों की तलाश में शुरू कर दी है। स्कूल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। 
__________________________________________
मण्डलायुक्त ने सिविल टर्मिनल के कार्यों की जानकारी ली
आगरा, 16 जुलाई। मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में खेरिया हवाई अड्डे के सिविल टर्मिनल की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी एवं एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि सिविल टर्मिनल के विस्तार हेतु निर्धारित पूरी भूमि उपलब्ध हो चुकी है। विद्युत लाइन शिफ्ट करने का कार्य जारी है। दक्षिणांचल और टोरंट विभाग द्वारा दो चरणों में लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जा चुका है जबकि तीसरे चरण में एयरफोर्स एरिया के अंदर से लाइन शिफ्टिंग की जानी है। इस कार्य हेतु एनओसी और निविदा की कार्यवाही की जानी है। टर्मिनल तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क बनाने हेतु पीडब्लूडी विभाग को जिम्मेदारी दे दी गयी है। वर्तमान में अर्जुन नगर गेट से एयरफोर्स एरिया में बने लाउंज तक हवाई जहाज यात्रियों के पैदल जाने तथा बस से किराया लेकर टर्मिनल तक पहुंचने की असुविधा को दूर करने के लिए मण्डलायुक्त ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, दिल्ली से पत्राचार करने के निर्देश दिए। 
बैठक में एयरपोर्ट डायरेक्टर योगेन्द्र सिंह तोमर, अपर जिलाधिकारी (वित्त) शुभांगी शुक्ला, उपजिलाधिकारी सदर किशन सिंह जी आदि मौजूद रहे।
__________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments