केंद्रीय मंत्री बघेल की भी फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई

आगरा, 17 जुलाई। केंद्रीय मत्स्य पालन पंचायतराज राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल भी साइबर हैकरों के शिकार हो गए। उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल करके हैकरों ने फर्जी फेसबुक आईडी बना ली और उनके परिचितों को भ्रमित करना शुरू कर दिया।
इसकी जानकारी होने पर प्रो बघेल ने साइबर क्राइम सेल में इसकी सूचना देकर हैकर्स के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हैकर फेसबुक पर उनकी फेक आईडी बनाकर उनकी फ्रेंड लिस्ट के लोगों को अपने से जोड़ रहा है और लोगों को प्रलोभन देकर पैसे की मांग कर रहा है। मिलने वालों को लगता है कि स्वयं कैबिनेट मंत्री ही मैसेंजर के माध्यम से उनसे बात कर रहे हैं।
गौरतलब है कि पूर्व में भी हैकर्स ने फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर और जिले के पूर्व एसएसपी बबलू कुमार आदि कई लोगों की आईडी हैक करके लोगों से रुपयों की मांग की थी।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments