Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 10 जुलाई। हिंदू महासभा की महिला पदाधिकारियों ने बुधवार को थाना न्यू आगरा पर प्रदर्शन कर हिंदू धर्म और महिलाओं के श्रृंगार को लेकर कथित अभद्र टिप्पणी करने वाली शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की।
थाने में महिला शिक्षिका के खिलाफ तहरीर भी दी गई। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने मांग की कि शिक्षिका के खिलाफ सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया जाए। महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष मीना दिवाकर ने कहाकि शिक्षिका ने करोड़ों हिंदू महिलाओं की भावनाओं को आहत किया है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जांच के बाद शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि शिक्षिका ने अपने बयान पर माफी मांगी है।
_______________________________________
आगरा, 10 जुलाई। कांग्रेसजनों की पंद्रह सदस्यीय समिति ने वरिष्ठ नेता रमाशंकर शर्मा एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित सिंह के बीच चल रहे विवाद को बुधवार को खत्म करा दिया।
कहा जा रहा है कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित सिंह और वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा के बीच फोन पर वार्ता के दौरान अमर्यादित टिप्पणी से विवाद पनप गया था।

वरिष्ठ कांग्रेसजनों की समिति के सदस्य हाजी जमीलउद्दीन कुरैशी, राम टंडन, भारत भूषण, दुष्यंत शर्मा ओम शर्मा, अशोक शर्मा, अहमद हसन, नवीन चंद शर्मा आईडी श्रीवास्तव, विनय गौतम, राजकुमार नागरथ, रामदत्त दिवाकर आदि ने दोनों के बीच समझौता कराया। दावा किया गया है कि शहर अध्यक्ष अमित सिंह ने खेद प्रकट किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता पवन कुमार शर्मा, जितेंद्र शर्मा, सुरेश अमौरिया बी एस फौजदार, राजेंद्र गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।
_______________________________________
आगरा, 10 जुलाई। थाना खंदौली क्षेत्र के गांव खड़िया में बुधवार सुबह एक कार के पेड़ से टकरा जाने से एक युवक की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह हादसा आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर पोइया के पास हुआ। युवक बारात से वापस लौट रहे थे। कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
पुलिस के अनुसार नगला देवजीत (एत्मादुद्दौला) निवासी रोहित (21) पुत्र सतीश चाचा रामलखन की शादी में शामिल होने खंदौली क्षेत्र के गांव खड़िया आया हुआ था। रोहित के साथ उसके दो दोस्त वासुदेव (30) पुत्र पप्पू, किशन (22) पुत्र पूरन निवासी नगला देवजीत भी थे। कार को ड्राइवर शिवा पुत्र राधेश्याम निवासी सुशील नगर (एतमाउददौला) चला रहा था।
हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हाईवे टोल अथॉरिटी की टीम ने किसी तरह कटर मशीन से कार को काट कर घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजा।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments