बरात से दो दिन पहले टूटी शादी, अब उसी तिथि पर कल दूसरा दूल्हा लायेगा बरात
आगरा, 11 जुलाई। थाना एत्मादुद्दौला क्षेत्र के शाहदरा निवासी एक युवती की शादी बरात आने से महज दो दिन पहले टूट गई। आरोप है कि वर पक्ष ने अचानक दहेज की बड़ी मांग कर दी, जिसे पूरा करने में कन्या पक्ष असमर्थ था। मामला पुलिस तक पहुंचा तो मुकदमा लिखे जाने की तैयारी हो गई। लेकिन लड़की वालों ने कानूनी कार्रवाई के बजाय अपना खर्च वापस लिए जाने पर जोर दिया और आनन-फानन में युवती की शादी दूसरी जगह तय कर दी। अब पूर्व निर्धारित तिथि 12 जुलाई को ही दूसरा दूल्हा बरात लेकर पहुंचेगा।
शाहदरा की युवती की कछपुरा क्षेत्र निवासी युवक के साथ विगत आठ जुलाई को ही सगाई-लग्न की रस्म पूरी हुई थी और विवाह के लिए 12 जुलाई की तिथि तय हुई थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। आरोप है कि अचानक लड़के वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग रख दी। मांग सुनकर कन्या पक्ष के लोग सकते में आ गए।
इसके बाद लड़की वालों ने रिश्तेदारों के साथ भागदौड़ करके कन्या के लिए नया वर ढूंढा और पूर्व निर्धारित तिथि 12 जुलाई में ही शादी तय कर दी। अब शुक्रवार को ही नया दूल्हा बरात लेकर पहुंचेगा।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments