चोरों ने घर में घुसकर खाए चूरमा-दाल, फिर ले उड़े नकदी, जेवर
आगरा, 10 जुलाई। थाना मलपुरा क्षेत्र की एक कालोनी में चोरी का अजब मामला सामने आया है। अचानक घर बंद करके मकान मालिक के जाने के बाद चोर घुसे और रसोई में रखी दाल और चूरमा का पेटभर स्वाद लिया। इसके बाद घर में रखी नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चुराकर फरार हो गए।
मलपुरा ककुआ कस्बे की क्रिस्टल कॉलोनी में नरेंद्र सिंह का निवास है। उनकी ककुआ चौराहे पर ठाकुर मिष्ठान नाम से दुकान भी है। नरेंद्र ने घर पर मंगलवार की शाम दाल और चूरमा बनाया था। अचानक गांव कबूलपुर में मां की तबियत खराब होने की सूचना मिलने पर वह परिवार को लेकर वहां चले गए। अगले दिन बुधवार की सुबह पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि मकान का ताला टूटा पड़ा है।
नरेंद्र पत्नी और बच्चों के साथ कॉलोनी स्थित मकान पर पहुंचे तो देखा कि गेट के साथ ही कमरों के भी ताले टूटे पड़े थे। उन्होंने बताया कि चोर घर की तिजोरी में रखे लगभग दो लाख रुपये, दो सोने की अंगूठी, ढाई सौ ग्राम चांदी की पाजेब-बिछुए चांदी की लक्ष्मी-गणेश प्रतिमाएं, बर्तन और कपड़े चुराकर ले गए। चोरों ने रसोईघर में उन्होंने दाल और चूरमा पर भी इत्मीनान से हाथ साफ किया।
थाना मलपुरा प्रभारी पवन कुमार सैनी ने मीडिया को बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments