Sports News: ख़बरें खेल जगत की
आगरा, 15 जून। राजस्थान के अलवर जिले में खेली गई 11वी सीनियर नेशनल टार्गेटबॉल पुरुष/महिला और तीसरी सीनियर मिक्स टार्गेटबॉल एवम आठवीं टार्गेटबॉल फेडरेशन कप पुरुष/महिला प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की महिला टीम ने राष्ट्रीय महिला प्रतियोगिता में उपविजेता रहते हुए रजत पदक प्राप्त किया।
महिला टीम सेमीफाइनल में दिल्ली को 3-1 के स्कोर से हरा फाइनल में पहुंची। जहां उसका सामना केरल से हुआ। मैच के अंतिम समय तक दोनों टीमें 1-1 से बराबर थीं। एक्स्ट्रा टाइम में केरल की टीम ने 2 प्वाइंट अर्जित कर जीत हासिल कर ली। यूपी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। यूपी की टीम में खुशी, भावना, अक्सा, भावना चौधरी, गुनगुन, रिया, अनुष्का, जाग्रति, सिमरन, सुरभि का योगदान रहा। कोच एम.डी अहमद और टीम मैनेजर सूरज राजपूत थे।
महिला फेडरेशन कप में भी यू.पी. की महिला टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
यह जानकारी यू. पी. टारगेट बॉल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव सोई ने दी। प्रदेश सचिव उपेंद्र कुशवाह, दिलीप शर्मा, हरीश कुशवाह, डा. सोनू शर्मा, बहादुर शर्मा, अमिताभ गौतम, संजय नेहरू, जयशंकर यादव, आशा आदि ने टीम को बधाई दी।
________________________________________

विविधा और एसबीएस अकादमी फाइनल में
आगरा, 15 जून। विविधा क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में चल रही सब जूनियर अंतर क्रिकेट अकादमी लीग में विविधा और एसबीएस अकादमी की टीमें फाइनल में पहुंच गई हैं। फाइनल मैच रविवार को मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज में स्थित विविधा क्रिकेट अकादमी के मैदान पर खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स विजार्ड अकादमी के मैदान पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में विविधा क्रिकेट अकादमी ने स्पोर्ट्स विजार्ड क्रिकेट अकादमी को सात विकेट से हराया। स्पोर्ट्स विजार्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए में 118 रनों का लक्ष्य रखा। आयुष ने 52, वी एस दिवाकर ने 25 रन का योगदान दिया। विविधा की विनीता बघेल ने तीन, वंश ने 2 विकेट लिए। जवाब में विविधा की वंशिका रघुवंशी ने 57 रन पारी खेली, देवांश लोहिया ने 47 रन बनाए। विविधा ने तीन विकेट खोकर मैच जीत लिया। स्पोर्ट्स विजार्ड के अग्रिम को 2 विकेट मिले। प्लेयर ऑफ द मैच देवांश लोहिया रहे।
आर बी एस के मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में एसबीएस अकादमी ने आरबीएस अकादमी को 76रन से हराया। एस बी एस के रिषभ ने 50 रन की पारी खेली। अंश प्रताप ने 30, शिवम 29, आनंद 19, मानवेन्द्र ने 10 रनों का योगदान दिया और टीम ने 177 रनों का लक्ष्य रखा। आर बी एस के ईशान, दक्ष, को 1-1 विकेट मिला। बल्लेबाजी करते हुए आर बी एस की टीम 101इन पर सिमट गई। अयान ने 28 रन बनाए, कुश 27, नैतिक ने 18 रन बनाए। एस बी एस के ध्रुव ने 4 विकेट लिये, वंश ने 3 विकेट, विनय 2, अंश ने 1 विकेट लिया और 76 रनों से मैच जीत लिया फाइनल में जगह बनाई। प्लेयर ऑफ द मैच ध्रुव पचौरी रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments