नामनेर में सड़क किनारे सो रहे अस्सी साल के बुजुर्ग से कुकर्म!
आगरा, 15 जून। नामनेर चौराहे पर सड़क किनारे सो रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग के साथ नशेड़ी युवकों द्वारा कुकर्म किए जाने का मामला सामने आया है। विरोध पर युवकों ने बल प्रयोग करते हुए हवस मिटाई। पास की दुकान में सो रहे युवक शोर सुनकर जाग गए। उन्होंने आरोपियों का वीडियो बना लिया।
घटना गुरुवार देर रात नामनेर चौराहे पर देशी शराब के ठेके के सामने की है। यहां नाले के ऊपर बनी पुलिया के किनारे 80 वर्षीय बुजुर्ग पटरी दुकानदार सो रहा था। देर रात तीन युवक शराब के नशे में वहां आए। बुजुर्ग के बगल में बैठ कर उसे जगाने का प्रयास किया।
थका-हारा बुजुर्ग नहीं उठा तो उनमें से एक युवक ने बुजुर्ग के साथ कुकर्म करना शुरू कर दिया। बुजुर्ग ने विरोध का प्रयास किया पर युवक ने उसे जकड़ लिया। सामने की दुकान में सो रहे युवक शोर सुनकर जाग गए। बंद दुकान के अंदर मोखले से पूरे घटना क्रम की वीडियो बना ली। वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments