Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 15 जून। विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स से वादा किया कि वह जिले के विकास के मुद्दे लखनऊ और दिल्ली में पुरजोर तरीके से उठाएंगे। चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल के साथ संबंधित मंत्रियों की बैठक भी कराई जाएँगी।
शिवहरे शनिवार को चैंबर भवन में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यमुना नदी पर बैराज निर्माण का कार्य इसी वर्ष प्रारम्भ होगा तथा वर्ष 2027 से पहले यह बनकर तैयार हो जायेगा। एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल के निर्माण के बारे में बताया कि इसकी चारदीवारी बन चुकी है और निर्माण कार्य के लिए केन्द्र सरकार पर पहल की जा रही है। आशा है कि हवाई अड्डे का निर्माण कार्य भी इसी वर्ष प्रारम्भ हो जायेगा। आगरा में प्रस्तावित ग्रेटर आगरा में आईटी सिटी की योजना लाने के लिए प्रयास किये जायेंगे। आईटी सिटी से काफी रोजगार सृजन होंगे जिससे शहर का प्रतिभा पलायन रुकेगा।
चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने शिवहरे से आगरा के चहुंमुखी विकास हेतु और आवाज को मजबूत करने के लिए सभी विधायकों एवं सांसदों की एक मंच पर एक साथ बैठक के प्रयास करने का अनुरोध किया।
बैठक में मनोज गुप्ता, अम्बा प्रसाद गर्ग, नितेश अग्रवाल, योगेंद्र सिंघल, मनीष अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, विजय सामा आदि उपस्थित थे।
_________________________________________
आगरा, 15 जून। जिला प्रशासन, आयुष विभाग और क्रीड़ा भारती एवं अन्य संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर प्रदेश की महिला विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य एवं विधायक डॉ जी एस धर्मेश ने "योग स्वयं एवं समाज के लिए" की थीम पर योग सप्ताह का शुभारंभ किया।
सप्ताह के अंतिम दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकलव्य स्टेडियम में 5000 लोग सामूहिक योग करेंगे। इस दौरान प्रदेश के ऊर्जा व नगरीय विकास, जनपद प्रभारी मंत्री ए के शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
इस दौरान क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी, डॉ सुधा एम सागर, डॉ प्रभात कुलश्रेष्ठ, रीनेश मित्तल, रीना सिंह, राजेश कुलश्रेष्ठ, मोहित वर्मा, कमलेश जाटव, दीपा शर्मा, लव तिवारी, आकांक्षा शर्मा राजीव सोई हरदीप सिंह हीरा आदि उपस्थित थे।
_________________________________________
आगरा, 15 जून। पूरे देश में रेलवे बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है। आगरा रेल डिवीजन में दशकों पुराने डीजल शेड की जगह अब रेलवे ने सभी इंजनों को इलेक्ट्रिक मोड पर ला दिया है।
शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने पुराने डीजल शेड से रिकंस्ट्रक्ट एवं रिडेवलप किए गए मेंटेनेंस वर्कशॉप और टेस्टिंग लैब का उद्घाटन किया। उन्होंने वर्कशॉप का निरीक्षण भी किया।
मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि अभी तक निजामुद्दीन और नई दिल्ली में ट्रिप शेड था। अब आगरा में इसकी शुरुआत कर दी गई है। जो भी इंजन साढ़े चार हजार किलोमीटर दौड़ लेते हैं उनको मेंटेनेंस के साथ टेस्टिंग लैब की आवश्यकता होती है, जो अभी तक नहीं था।
_________________________________________
आगरा, 15 जून। एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में आगरा चेप्टर एवं संकल्प सेवा संस्था के तत्वावधान में 44 यूनिट रक्तदान किया गया। अनिल शर्मा ने अपने जीवन का 51वां डॉ विजय ने 41वां रक्तदान किया।
आगरा चेरिटेबल ब्लड बैंक के निर्देशन में एस आर हॉस्पिटल, नामनेर पर आयोजित इस शिविर में डॉ. प्रशांत गुप्ता (प्राचार्य एस एन मेडिकल कॉलेज), डॉ. अपूर्व चतुर्वेदी, डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. अशोक शिरोमणी, डॉ. अमित श्रीवास्तव, डॉ.समीर कुमार, डॉ.अंकुर बंसल, डा विजय बोरा, डॉ.उत्कर्ष, डॉ अनुभव गोयल, डॉ रवि गोयल, डॉ भूपेंद्र कुमार, डॉ अंशिका अरोरा, डॉ संदीप, डॉ करण, डॉ. राजेन्द्र, डॉ सुधा बंसल, डॉ निधि बंसल, शौर्य, चित्रा शर्मा, ब्रजेश पंडित, पायल सिंह चौहान, सलमान अब्बास, राहुल ग्रोवर, डॉ सुधा बंसल मौजूद रहीं।
_________________________________________
आगरा, 15 जून। आगरा शू फैक्टर्स फैडरेशन के अध्यक्ष गागन दास रामानी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को पत्र भेजकर जीएसटी काउंसिल की 22 जून को प्रस्तावित वबैठक में फुटवियर पर कर की दर 12% से घटाकर पूर्ववत 5% करने की अपील की है।
पत्र में कहा गया है कि कि वैट में 500 रुपये तक के फुटवियर करमुक्त थे। जी एस टी लागू होते समय 5% कर के दायरे में रखा गया। फैडरेशन के प्रयास से 1000 रुपये तक 5% कर लागू किया गया। कोरोना काल के बाद व्यापार पूर्ण रूप से पटरी पर आया ही नहीं था कि अचानक सरकार द्वारा फुटवियर पर जीएसटी को 5% से बढ़ाकर 12% कर दिया गया।
रामानी ने बताया कि तब से अब तक जूते मंहंगे होने पर इसकी खपत भी घट गई है व कई छोटे कारखानेदार व कारीगर माल नहीं बना पा रहे हैं जिससे बेरोजगारी का माहौल बनता जा रहा है। लगभग चार लाख लोगों की आजीविका इस उद्योग पर आधारित होने के कारण यह उद्योग आगरा की लाइफ लाइन है। अतः इस उद्योग को बचाने के लिए कर की दर पूर्ववत 5% की जाए।
मांग करने वालों में मोहनलाल कश्यप, चांद दीवान, अनिल अरोरा, अजय महाजन, चंद्रवीर फौजदार, टेकचंद चिभरानी, राजकुमार पुरसनानी, जय पुरसनानी, नरेंद्र कश्यप, रमेश मुंजाल, शोभाराम पुरसनानी, तिलकराज महाजन शामिल हैं।
_________________________________________
आगरा, 15 जून। श्री बांकेबिहारी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा 100 स्थानों को प्याऊ लगाई गई हैं।सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने यह दावा करते हुए बताया कि शनिवार को आवास विकास कालोनी के सेक्टर 3 में प्याऊ का उद्घाटन एमएलसी डॉ आकाश अग्रवाल ने किया।
सोसाइटी आम लोगों से लेकर पशु-पक्षियों तक की सेवा करने में लगी हुई है। यह सेवा तीन महीने तक चलेगी। प्याऊ के साथ ही गायों के लिए टंकियां रखवाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान डॉ योगेश बिंदल, डॉ कैलाश सारस्वत, विकास भारद्वाज, अमित रावत, पवन कुमार मिश्रा, नकुल सारस्वत, रामू परमार, संजय बंसल, भुवन बंसल, गीता रानी, दीपक सारस्वत, नवल बाबा, अविनाश वर्मा आदि मौजूद रहे।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments