नेता के गनर की पत्नी का डीसीपी कार्यालय पर हंगामा, पति पर दहेज उत्पीड़न और देवर पर रेप का आरोप || जांच के आदेश
आगरा, 19 जून। एक सिपाही की पत्नी ने बुधवार को पुलिस उपायुक्त (शहर) के कार्यालय में हंगामा किया। महिला ने अपने पति पर दहेज के लिए उत्पीड़न और देवर पर रेप करने का आरोप लगाया। पति एक जनप्रतिनिधि का गनर है। डीसीपी सिटी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं
महिला डीसीपी कार्यालय पहुंचते ही जोर-जोर से चीखने लगी। कहने लगी, पति दहेज में 30 लाख रुपये देने का दबाव बना रहा था। रुपये नहीं मिलने पर प्रताड़ित कर रहा है। दो दिन पहले धमकाया। मेरे देवर ने रेप किया। मेरी कहीं सुनवाई नहीं हो रही। महिला फर्श बैठ गई। चूड़ियां तोड़ दी। यह देखकर यहां तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया। यह देखकर महिला फर्श पर लेट गई। काफी मशक्कत के बाद महिला को कार्यालय से बाहर निकाला गया। आधा घंटे तक हंगामा चलता रहा। महिला के साथ उसके सिपाही पिता भी मौजूद थे।
पीड़िता मैनपुरी की रहने वाली है। उसने बताया, एक साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद दस दिन घर का माहौल सही था। फिर दहेज में तीस लाख रुपये देने की मांग होने लगी। दबाव था कि अपने घर से दहेज लेकर आओ। जब मैंने पति की डिमांड अपने घर तक नहीं पहुंचाई तो शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। बीस दिन बाद मुझे घर से निकाल दिया। वह अपने पिता के घर पर ही रहने लगी। पिता ने पति को समझाने का प्रयास किया, मगर वह उनको भी धमकाने लगा। इसकी शिकायत थाने में की, लेकिन एफआईआर नहीं लिखी गई।
महिला ने कहा, सोमवार की शाम मेरे पति का फोन आया। उन्होंने न्यू आगरा में एक मकान पर बुलाया। वहां देवर भी मौजूद था। उन्होंने मुझे धमकाया, लेकिन मैं साथ रहने पर अड़ी रही, तब देवर ने मेरे साथ रेप किया। यह बात जब मैंने अपने पिता को बताई तो वह मौके पर पहुंचे। पति और उनके भाई ने पिता के साथ भी मारपीट की।
महिला के सिपाही पिता ने कहा, अपने ही विभाग में सुनवाई नहीं हो रही। वे डीआईजी से लेकर हर ऑफिस गए, मगर सिपाही दामाद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करवा पाए। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि पूरा मामला सुना गया। अब महिला के आरोपों के मुताबिक, जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद कार्रवाई होगी।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments