कार से एक करोड़ के हीरे चुराने वाले ठक-ठक गैंग के नौ और सदस्य आगरा में गिरफ्तार
आगरा, 19 जून। हीरा कारोबारी की कार से एक करोड़ के हीरे चोरी करने वाले गैंग के नौ और सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गैंग में महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। अभियुक्तों के पास से हीरे जड़ित जेवर, लैपटॉप, चेकबुक आदि बरामद हुए हैं।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी से चोरों को चिह्नित कर पांच टीमें गठित की थीं। मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने एक महिला गीता और एक युवक कुणाल को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 23 हीरे बरामद हुए, इनकी कीमत करीब 60 लाख है। पूछताछ में बताया कि 15 जून को आगरा में कारोबारी की कार से हीरे की ज्वैलरी चोरी की थी। इसके बाद आगरा पुलिस ने गिरोह के नौ और सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनसे चोरी के लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ठक-ठक गैंग बाइक व स्कूटी पर दो से चार के समूह में चलते हैं। गैंग में 13 सदस्य हैं। कारोबारियों और व्यापारियों पर नजर रखते हैं। जब कारोबारी अपनी कार से दुकान से घर लौट रहे हों उस समय ठक-ठक गैंग अपने जाल में फंसाता है।
रेड लाइट पर मौका पाकर कारोबारी की कार को पंचर कर देते हैं। टायर पंक्चर होने पर जब वह कार से उतरता है तो उसका बैग या सामान निकाल लेते हैं। कार खड़ी है तो उसके शीशे पर अंडा और गंदगी भी फेंक देते हैं।
गौरतलब है कि 15 जून को बाग फरजाना के रहने वाले नितिन मल्होत्रा अपनी एमजी रोड स्थित प्रकाश डायमंड कॉर्पोरेशन से साकेत कॉलोनी फिजियोथैरेपी कराने के बाद जयपुर हाउस अपनी ससुराल गए। वहां से अपने घर जा रहे थे। मदिया कटरा पर डेयरी की दुकान पर रुके और दही खरीदने के लिए उतरे। फिर कार में बैठ गए। बैठते ही एक युवक ने कहा कि कार का टायर पंक्चर है। वे टायर देखने लगे। इसी दौरान उनकी कार से बैग गायब हो गया। इसमें एक करोड़ कीमत के हीरे जड़ित ज्वैलरी थी।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments