अस्सी लाख की चांदी लेकर भागे सात गिरफ्तार, 78 किलो चांदी बरामद

आगरा, 19 जून। पांच सर्राफा कारोबारियों की 80 लाख की चांदी लेकर फरार हुए कारखाना मालिक समेत सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 78 किलो से ज्यादा चांदी बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये से ज्यादा है।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बुधवार को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सिटी स्टेशन रोड पर कारखाना मालिक सुहेलुद्दीन अपने परिवार के साथ कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। सुहेलुद्दीन के साथ सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में जोएब, अजीम, उमैर, राजू, जावेद, शिवनारायण शामिल हैं।
बेगम ड्योढ़ी में सुहेलुद्दीन का पायल बनाने का कारखाना है। सुहेलुद्दीन पांच सर्राफा व्यवसाइयों का काम करता है और अपने घर के कारखाने में पायल भी बनाता है। सुहेलुद्दीन को पायल तैयार करने के लिए वैष्णवी इंटरप्राइजेज के मयंक अग्रवाल, जया पायल के तरुन मित्तल, एसटीसी इंडस्ट्रीज के रोहित सिंघल, बालाजी ओर्नामेंटस के नितिन किशोर, एमएच सिल्वर के मुकेश अग्रवाल ने 136 किलो कच्ची चांदी दी थी। जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये है।
सुहेलुद्दीन ने 28 मई को पायल तैयार कर देने का वायदा किया था। लेकिन पायल इन व्यवसाइयों को नहीं मिली। उन्होंने फोन किया तो फोन बंद था। कारखाने पर जाकर देखा तो ताला लटका हुआ था और कारखाना मालिक सुहेलुद्दीन अपने भाई जोएब उर्फ बिन्नी, अजीम, उमेर, पिता हसीनउद्दीन सहित अन्य परिजनों के साथ गायब था।
जब पायल कारखाना मालिक का कोई पता नहीं चला तो कारोबारी डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय से मिले। इस मामले में थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी और सात लोगों को दबोच लिया।
पुलिस को पूछताछ में सुहैल, उमैर, अजीम, जोएब ने बताया कि उनका बेगम ड्योढ़ी में चांदी का कारखाना है। राजू उनके कारखाने में कारीगर है। उन लोगों ने चांदी का व्यापारी का कच्चा माल लेकर भागने की योजना बनाई थी। व्यापारियों ने 135 किलो चांदी दी थी, जिसे जावेद ने अपने घर पर छिपा दिया। चांदी बेचने के लिए शिवनारायण से मिले। कुछ चांदी शिवनारायण को बेच दी। जिसे उसने अपने कारखाने में गला दिया। बची हुई 78.203 किलो चांदी बरामद कर ली गई। डीसीपी सिटी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments