घर में आग से कालीन कारोबारी के पुत्र की जलकर मौत
आगरा, 21 जून। थाना सदर क्षेत्र की कावेरी विहार कालोनी में गुरुवार देर रात कालीन कारोबारी के घर में आग लग जाने से कारोबारी के बेटे की जलकर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और फायर मौके पर पहुंची, आग पर काबू पाकरशव को निकाला गया।
पुलिस को रात करीब सवा बारह बजे सूचना मिली कि कावेरी विहार में घर में आग लगी है और एक युवक फंस गया है। घर में कालीन कारोबारी केजी वशिष्ठ व उनका 35 वर्षीय बेटा भारत वशिष्ठ अकेले थे।
केजी वशिष्ठ ने बताया कि रात को धुआं होने पर घर में आग लगने का पता चला। भारत ने पहले उन्हें घर से बाहर निकाला। इसके बाद वह पुनः घर के अंदर गया। इस बार वह आग की लपटों में फंस गया और बाहर नहीं निकल सका। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग बुझा कर भारत के शव को बाहर निकाला।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments