अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्टेडियम सहित ग्राम पंचायतों, तहसीलों, ब्लाक परिसरों, ऐतिहासिक स्थलों, पार्कों में हुआ सामूहिक योगाभ्यास

______________________________________
आगरा, 21 जून। दसवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार की सुबह एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन, पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल और प्रदेश के जल शक्ति, सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पांच हजार से अधिक जनमानस ने सामूहिक योगाभ्यास कर मानव जीवन में योग के महत्व का संदेश दिया।
जिले में तहसील, ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम के क्रम में समस्त ग्राम पंचायत, तहसील, ब्लाक परिसर, पुलिस लाइन, लालकिला, ऐतिहासिक स्थल व शहर के विभिन्न पार्कों में नामित योग प्रशिक्षकों द्वारा वृहद स्तर पर विभिन्न योगासन के माध्यम से सामूहिक योगाभ्यास कराया गया।
स्टेडियम में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने मंत्रीद्वय को स्मृति चिन्ह भेंट किये। विधायक डा जीएस धर्मेंश महिला आयोग सदस्य निर्मला दीक्षित समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
_________
ब्रह्मा कुमारीज के तत्वावधान में प्रभु मिलन  ईदगाह, प्रभु संगम, चमरौली केंद्र की ओर से नेहरू एनक्लेव रोड स्थित श्रीराम वाटिका प्रांगण में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया भी मौजूद रहीं।
ब्रह्मा कुमारीज आगरा सब जोन सचिव अश्विना बहन ने  कहा कि रोग, शोक, दुख, अशांति से पीड़ित व्यक्ति और समाज  के लिए, निरंतर ध्यान,  ज्ञान और योग एक निरापद सहारा है। अमर भाई ने विभिन्न योगासनों की व्याह्वारिक महत्ता, और शारीरिक रोगों के उपचार हेतु उसके सकारात्मक प्रभाव के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
_________
पतंजलि योगपीठ, गायत्री शक्तिपीठ, क्रीड़ा भारती, स्वास्थ्य विभाग, रेड क्रॉस सोसाइटी आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों ने योग दिवस पर लोगों को स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग करने की प्रेरणा दी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शहर में 35 स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए।
_________
नगर निगम में योग दिवस पर योग कर निरोगी काया का संदेश दिया गया। महापौर हेमलता दिवाकर, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह और अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
_________
पुलिस लाइन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एडीजी जोन, आईजी रेंज, पुलिस आयुक्त और सहायक पुलिस आयुक्तों की उपस्थिति में अधिकारियों व कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया।
_________
पंचवटी कॉलोनी ताज नगरी फेस दो पर  योगा क्लास प्रातः शुरू होकर सूरज की पहली किरण तक चली। सुग्रीव चौहान, श्याम भोजवानी, अभिनव जैन, रिम्मी सलूजा, गीता आहूजा, रश्मि कपिल, अनीता वर्मा, ज्योति नोतनानी, सुमन गोयल, राजकुमारी लोहिया, पवन अग्रवाल, डा एल आर पाठक समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
_________
आगरा मेट्रो ट्रेन परियोजना के अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया और दैनिक जीवन में योग को शामिल करने का संकल्प लिया।
____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments