दयालबाग के रिसोर्ट में पूल पार्टी करने पहुंचे परिवारों की महिलाओं से अभद्रता, मारपीट || पुलिस पर आरोप- "रात में महिलाओं को लेकर निकले ही क्यों"
आगरा, 21 जून। दयालबाग स्थित एक रिसोर्ट में गुरुवार रात पूल पार्टी करने गए छह परिवारों की महिलाओं के साथ वहां मौजूद युवकों ने अभद्रता की। आरोप है कि परिवार के पुरुषों के साथ भी मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को थाना न्यू आगरा ले आई।
पीड़ित पक्ष के एक युवक का आरोप है कि पुलिस ने उनसे कहा कि रात में महिलाओं को लेकर निकले ही क्यों। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
कमलानगर के कर्मयोगी एंक्लेव निवासी राहुल ओबरॉय अपने दो भाइयों और दो दोस्तों के साथ दयालबाग स्थित एक रिसोर्ट में गए थे, उनके साथ परिवार की महिलाएं और छह बच्चे भी थे। रिसोर्ट में उन्होंने पूल बुक कराया था। रिसोर्ट के ही दूसरे पूल में 25 लड़कों की पार्टी चल रही थी। लड़कों ने इनके परिवार की महिलाओं के साथ अभद्रता की। वे वीडियो बनाने लगे और पूल में घुसने की कोशिश करने लगे। रिसोर्ट के स्टाफ के मना करने पर उनके साथ बदतमीजी की।
राहुल ओबरॉय और उनके दोस्तों और भाइयों ने विरोध किया तो उनके साथ बेल्टों, डंडों से मारपीट की गई। पत्थर फेंक कर मारे। आरोप है कि लड़कों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की। महिलाओं के चोटें लगी हैं। राहुल और उनके भाइयों के भी चोट लगी है।
राहुल का कहना है कि उन्होंने रात में कई बार 112 नम्बर पर कॉल किया। पुलिस के पहुंचने तक सभी लड़के भाग गए। लेकिन, पुलिस ने उनके परिवार को रात को थाने में बैठा लिया। उनके भाई को हवालात में बंद कर दिया। दूसरे पक्ष से एक ही व्यक्ति को बैठाया। पुलिस में सुनवाई नहीं हो रही, उन्होंने सभी वीडियो भी दिखा दिए हैं।
राहुल का आरोप है कि पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि तुम रिसोर्ट में रात में महिलाओं को लेकर गए ही क्यों थे। क्या योगी राज में रात में महिलाओं को लेकर निकलने से पहले पुलिस को बताना होगा।
एसीपी सैय्यद अरीब अहमद का कहना है कि पूरे मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments